अब बजरंग बली ही पार लगाएंगे नैया, कोरोना कहर के दौरान भारत में कैद हुईं दिल को छू जाने वाली तस्वीरें

Published : Apr 12, 2020, 12:01 PM ISTUpdated : Apr 12, 2020, 04:42 PM IST

हटके डेस्क: पूरी दुनिया कोविड 19 से जंग लड़ रही है। इस जानलेवा वायरस ने अभी तक पूरी दुनिया में 17 लाख 73 हजार से अधिक लोगों को संक्रमित किया है। मौत का आंकड़ा 1 लाख पार कर चुका है। कुल 1 लाख 8 हजार से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। हालांकि 4 लाख 15 सौ से अधिक लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। भारत में इस वायरस ने देर से दस्तक दी। लेकिन अब यहां वायरस ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 8 हजार 5 सौ के करीब पहुंच चुकी है जबकि मौत का आंकड़ा 3 सौ पार कर चुका है। पूरा भारत इस महामारी से बचने के लिए घरों में लॉकडाउन है। ऐसी मुश्किल घड़ी में कोरोना वारियर्स लोगों के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें इन वॉरियर्स को कोरोना से जंग लड़ते देखा जा सकता है। आज हम आपको ऐसी कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप घर से बाहर निकलने से पहले सौ बार सोचेंगे। 

PREV
110
अब बजरंग बली ही पार लगाएंगे नैया, कोरोना कहर के दौरान भारत में कैद हुईं दिल को छू जाने वाली तस्वीरें
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक कोरोना वॉरियर हनुमानजी की मूर्ति के सामने सिर झुकाया नजर आया। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया। हालांकि, ये तस्वीर किसने और कब ली, इसकी कोई जानकारी नहीं है। साथ ही कई लोगों ने इस तस्वीर को फेक भी बताया।
210
ओडिशा में कई एनजीओ में काम करने वाली महिलाएं 15 लाख कॉटन मास्क बना चुकी हैं। कोरोना के दौरान ये मास्क वायरस को फैलने से रोकने में मदद करते हैं। चूंकि मार्केट में मास्क की कमी हो चुकी है, ऐसे में इन महिलाओं का काम सराहनीय है।
310
अहमदाबाद के कोरोना वॉरियर्स हर दिन गरीबों के लिए खाना बनाकर उनमें बांट रहे हैं हैं। देश के 13 राज्यों में कई एनजीओ खाना बनाकर गरीबों का इस संकट में पेट भर रहे हैं।
410
रूड़की की नर्स मृदुला श्री ने वुहान से लौटे एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर आइसोलेशन वार्ड में जाकर उसका इलाज किया। कोई भी डॉक्टर उस मरीज के नजदीक नहीं जा रहा था। ऐसे में मृदुला ने ना सिर्फ उसका इलाज किया, बल्कि अब वो शख्स स्वस्थ है।
510
लखनऊ के पुलिस इस्पेक्टर अरुण सिंह मेडिकल लीव पर हैं। लेकिन कोरोना के इस कहर के बीच उन्होंने कम्युनिटी किचन खोल दिया। जहां वो पुलिस के साथ जरूरतमंदों के लिए खाना बना रहे हैं।
610
इंदौर के निर्मल श्रीवास थाना उनके घर के नजदीक ही है, फिर भी वो ड्यूटी के बाद होटल में जाकर रुक रहे हैं। घर सिर्फ खाना खाने को जाते हैं, वो भी दूर बैठकर खाते हैं। उनकी तारीफ पूरी मीडिया में हो चुकी है।
710
बेंगळुरु के ट्रैफिक पुलिस कोरोना हेलमेट पहनकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। उनके इस स्टाइल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
810
भोपाल के लोकेश सिन्हा अपने घर के गैरेज में रहते हैं। जबसे लॉकडाउन हुआ है, वो ड्यूटी के बाद घर के अंदर नहीं जाते। उनका कहना है कि घर से बाहर रहने पर उनके संक्रमित होने के चान्सेस हैं, ऐसे में वो परिवार को मुसीबत में नहीं डाल सकते।
910
लोग घरों में रहे, इसके लिए ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मी की इस तस्वीर को देख शायद आप वायरस से बचने के लिए घरों में ही रहेंगे।
1010
साइबरबाद का ये पुलिसकर्मी थकने पर बीच सड़क पर सो गया। ये लोग कोरोना के दौरान ऑन ड्यूटी हैं, ताकि बाकी लोग घरों में सुरक्षित रहे।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories