FUNNY PHOTOS: जब शेयर बाजार का सांड निवेशकों को पटकता है, तो देखिए क्या हालत होती है

Published : Dec 21, 2020, 11:45 PM IST

शेयर बाजार में पैसा लगाना किसी सट्टे से कम नहीं है! कब आप मालामाल हो जाएं कोई नहीं जानता। वहीं, कब पैसा डूब जाए...इसकी भी कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता। सोमवार को भी ऐसा ही हुआ। शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई। नतीजा, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी धुरंधर कंपनी का शेयर भी 4% से ज्यादा टूटा। शुक्रवार को BSE का टोटल मार्केट कैप 185 लाख करोड़ रुपए था। यह सोमवार को 6 लाख करोड़ रुपए घटकर 179 लाख करोड़ रुपए पर जा पहुंचा। देखिए कुछ फनी फोटोज..जब शेयर मार्केट गिरता है...

PREV
110
FUNNY PHOTOS: जब शेयर बाजार का सांड निवेशकों को पटकता है, तो देखिए क्या हालत होती है

फैक्ट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बांबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) भारत के दो प्रमुख शेयर बाजार हैं।

210

फैक्ट
शेयर मार्केट के जरिये लोग BSE या NSE में लिस्टेड कंपनी के शेयर खरीदते हैं। यानी कंपनी में अपनी भागीदारी करते हैं।

310

फैक्ट
शेयर बाजार (Stock Market) में बांड, म्यूचुअल फंड आदि का बिजनेस होता है।

410

फैक्ट
कंपनी जब शेयर जारी करती है, तो यह उसका निर्णय होता है कि वो किसी व्यक्ति विशेष या किसी अन्य कंपनी को कितने शेयर बेचना चाहती है।

510

फैक्ट
शेयर बाजार में शेयर खरीदने या बेचने के लिए ब्रोकर की मदद लेनी पड़ती है। उसे कमिशन देना होता है।

610

फैक्ट
शेयर बाजार (Stock Market) का नियंत्रण भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी या SEBI) के कंट्रोल में होता है, ताकि कोई हेरफेर न हो।

710

फैक्ट
कोई कंपनी शेयर बाजार में तभी लिस्टेड हो पाती है, जब वो SEBI के पास कंपनी की पूरी डिटेल्स आदि जमा कराता है। इसके बाद SEBI जांच के बाद उसे लिस्टेड करती है।

810

फैक्ट
किसी कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव उसके मुनाफे-घाटे आदि पर निर्भर करता है।

910

फैक्ट
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल वारेन बफे शेयरों की खरीद-फरोख्त के बड़े खिलाड़ी माने जाते हैं।
 

1010

फैक्ट
शेयर खरीदने-बेचने के लिए ब्रोकर की मदद से बैंक में डीमैट अकाउंट खुलवाना पड़ता है। इसे बैंक अकाउंट से लिंक करके आप शेयर की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories