आखिर कितनी होती है MLA की सैलरी? ऐसे ही नहीं विधायक को चचा बना लेते हैं लोग

हटके डेस्क : बिहार चुनाव में एक बार एनडीए की जीत हुई। इस बार हुए विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन यानी एनडीए ने बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि राजद महागठबंधन ने 110 सीटें जीतीं। 125 विधायकों के साथ एक बार नीतीश कुमार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की राह साफ हो गई है। लेकिन क्या आप जानते है एक क्षेत्र के विधायक का कितना रौब और रुतबा होता है? उसकी सैलरी कितनी होती है और पावर क्या-क्या होती हैं? तो चलिए आज आपको इन्हीं सारे सवालों का जवाब देते है और बताते हैं एक एमएलए की तकात के बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2020 8:15 AM IST
111
आखिर कितनी होती है MLA की सैलरी? ऐसे ही नहीं विधायक को चचा बना लेते हैं लोग

सबसे पहले आपको बता दें कि विधायक विधानमंडल या विधानसभा का सदस्य होता है, जिसे लोकतंत्र में लोगो द्वारा चुनकर विधानसभा में भेजा जाता है। 

211

एक राज्य का मुख्यमंत्री या फिर राज्य का मंत्री बनने के लिए विधायक होना जरूरी होता है। विधायक को इंग्लिश में MLA भी बोलते हैं, इसका  फुल फॉर्म (Member Of Legislative Assembly) होता है। 

311

बता दें कि किसी भी क्षेत्र का विधायक बनने के लिए एक व्यक्ति को कम से कम 25 साल का होना जरूरी है। विधायक बनने के वह सरकारी ऑफिस में किसी पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए। उम्मीदवार पागल या दिवालिया घोषित नहीं होना चाहिए।

411

क्या आप जानने है विधायक बनने के लिए किसी प्रकार की कोई शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। अंगूठा टेक इंसान से लेकर पीएचडी होल्डर तक विधानसभा का चुनाव लड़ सकता है।

511

विधायक केवल एक पद नहीं, बल्कि एक स्टेटस आइकन भी है, चाचा विधायक है हमारे ये डायलॉग आपने कई बार सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है, की एक विधायक की शक्तियां क्या है, या फिर एक विधायक राज्य में कितना ताकतवर है?

611

एक विधायक की शक्तियों को चार भागो में बांटा जाता है, पहला विधान शक्तियां, यानी वो शक्तियां जो भारत के संविधान के अनुसान इन्हें मिली है, जैसे एक विधायक राज्य सूची और समवर्ती सूची पर अपनी विधायी शक्तियों का प्रयोग कर सकता है। 

711

दूसरा होता है वित्तीय शक्ति, यानि एक विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में सरकार से वित्तीय मांग कर सकता है, और सरकार को फंड देने के लिए बोल सकता है। 

811

विधायक के पास कार्यकारी शक्तियां भी होती है, जैसे वो अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर डीएम और एसपी को समन भी कर सकता है, हालांकि डीएम और एसपी स्वतंत्र रूप से काम करते है, और इनको विधायक आदेश नहीं दे सकता। विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों और संगठनों से जानकारी भी मांग सकता है।

911

विधायक के पास चुनावी शक्तियां भी होती है, जैसे विधायक राज्यसभा के सदस्यों के लिए वोटिंग भी करता है, साथ ही राष्ट्रपति के चुनाव के लिए भी मतदान करता है।

1011

अब बात करते है एक विधायक की सैलेरी के बारे में। एमएलए का वेतन या भत्ते राज्य सरकार पर निर्भर करते हैं, कई राज्यों में विधायक को पांच लाख से अधिक वेतन दिया जाता है, तो कुछ राज्यों में यह एक लाख है।

1111

इसके साथ ही विधायक को फ्री मेडिकल सुविधा, बीमा सुविधा, फ्री यात्रा की सुविधा, सरकारी गाडी और सरकारी आवास भी मिलता है। वहीं, जब वो विधायक मंत्री बन जाता है तो उसे ज्यादा सुविधाएं और भत्ते दिए जाते हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos