नीलामी में कुल 445 पक्षियों को नीलाम किया गया। जहां चीन व्यक्ति ने 14 करोड़ रुपए से ज्यादा देकर इसे खरीद लिया। बता दें कि चीन में कबूतरों की रेसिंग का काफी क्रेज है यह खेल यहां हजारों साल पहले शुरू किया गया था, जिसमें महंगे से महंगे कबूतरों को उठाया जाता है।