हटके डेस्क: बचपन से हमने सुना है- मछली जल की रानी है। आपने अभी तक मछलियों को पानी में ही देखा होगा। लेकिन समय के साथ चीजों में बदलाव भी आ जाता है। ऐसा ही कुछ परिवर्तन मछलियों के एक ख़ास प्रजाति में भी देखने को मिला है। ये प्रजाति अब पानी की जगह जमीन पर रहने लगी है। जी हां, 2020 में वैज्ञानिकों ने मछली की एक ऐसी प्रजाति का पता लगाया है जो पानी नहीं बल्कि अब जमीन पर रहती है। यानी ये मछलियां जल की रानी नहीं रहीं। एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है। मछलियों की इस प्रजाति का नाम ब्लेनिज है। आइये आपको दिखाते हैं कैसे इन मछलियों ने पानी से जमीन को अपना घर बना लिया...
अभी तक आपने मछलियों को पानी में तैरते देखा होगा। लेकिन जरा सचिये अगर आप किसी दिन मछलियों को जमीन पर रेंगते देखेंगे तो? आपको ये बात पहले कोरी कल्पना काग सकती थी। लेकिन अब ऐसा हो रहा है।
28
2020 ने लोगों को कोरोना जैसी महामारी दिखा दी। ऐसे में लोगों को अब कोई भी अनोखी चीज सरप्राइज नहीं कर रही। इसी अनोखी कड़ी में अब एक शोध में निकली बात शामिल हो गई है। इस शोध में एक मछली के बारे में पता चला है जो पानी नहीं, जमीन पर रहने लगी है।
38
ब्लेनिज मछलियां पानी को छोड़कर अब जमीन पर रहने लगी हैं। इन्होने ये कला काफी लंबे समय में सीखी है। इस प्रजाति की कुछ मछलियां अभी भी पानी में रहती हैं लेकिन कई ने पानी को भूला ही दिया है।
48
ब्लेनिज मछलियां पहले लहरों से बहकर किनारे तक आ जाती थीं। पहले वो मर जाती थीं लेकिन अब उन्होंने खुद को जमीन पर ढाल लिया है। अब वो सिर्फ खुद को पानी से गीला रखती हैं और जमीन पर ही रहने लगी हैं।
58
ये बात फंक्शनल इकोलॉजी में पब्लिश रिपोर्ट्स में सामने आई है। इसमें लिखा है कि ब्लेनिज मछलियां अब जमीन पर रहना सीख चुकी हैं। इस रिसर्च में कई ब्लेनिज मछलियों को ऑब्सर्व कर आंकड़े जमा किए गए।
68
इसमें पाया गया कि कुछ मछलियां अभी पानी में रहती हैं जबकि कुछ ने पूरी तरह जमीन को अपना लिया है। इन्होने पानी को छोड़ ही दिया है। और जमीन को अपना लिया है।
78
वैज्ञानिक इस बात का पता लगा रहे हैं कि इन मछलियों की जिंदगी में इतना बड़ा बदलाव कैसे आया है? शोध के लीडर डॉ टेरी ऑर्ड ने कहा कि वो अपनी पड़ताल में इनकी जिंदगी के इस बदलाव की मुख्य वजह को तलाश कर रहे हैं।
88
उन्होंने आगे कहा कि आमतौर पर ये बदलाव तब किये जाते हैं जब किसी जीव के सामने सर्वाइव करने का कोई चारा नहीं बचता। अपनी लाइफ को और प्रजाति को बचाने के लिए जीव ऐसे बदलाव लेकर आते हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News