22 साल की प्रेमिका को भूख लगते ही बोतल से दूध पिलाने लगता है प्रेमी, हर 4 घंटे में बदलता है उसके डायपर

Published : Aug 24, 2020, 04:55 PM ISTUpdated : Aug 25, 2020, 10:43 AM IST

हटके डेस्क: प्यार में प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को हर चीज में सपोर्ट करते हैं। कहा जाता है कि इससे प्यार का रिश्ता और भी गहरा होता है। लेकिन कई बार प्यार का रिश्ता आपको अजीब से हालात में पहुंचा देता है। ऐसी ही कुछ हालत एक कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की। 22 साल की प्रेमिका का ध्यान उसका प्रेमी रखता है। लेकिन एक एडल्ट की तरह नहीं, बल्कि एक बच्चे की तरह। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे। इस 22 साल की प्रेमिका को उसका प्रेमी बोतल से दूध पिलाता है साथ ही उसके डायपर भी बदलता है। यानी 22 साल की ये प्रेमिका टॉयलेट के लिए बाथरूम भी नहीं जाती। दोनों ने अपनी डेली लाइफ को सोशल मीडिया पर शेयर किया। 

PREV
16
22 साल की प्रेमिका को भूख लगते ही बोतल से दूध पिलाने लगता है प्रेमी, हर 4 घंटे में बदलता है उसके डायपर

अमेरिका के इंडियाना में रहने वाली 22 साल की लेक्सी बीते एक साल से अपने घर में रह रही है। जहां उसका ध्यान उसका प्रेमी रखता है। लेक्सी को ऐसा लगता है कि 22 साल की उसकी बॉडी के अंदर दो साल की बच्ची रहती है। लेक्सी अपने प्रेमी को डैडी बुलाती है। 

26

लेक्सी का कहना है कि दोनों के बीच में सेक्सयुअल रिश्ता नहीं है। उसका  सारा समय अपनी प्रेमिका के लिए खाना बनाते बीत जाता है। इसके बाद वो लेक्सी का बिस्तर बनाता है और फिर उसके डायपर भी चेंज करता है। लेक्सी का कहना है कि जब उसका प्रेमी उसके दूसरे काम करता है, तब तक वो कार्टून देखती है। 

36

लेक्सी का कहना है कि 22 की उम्र में बच्चे की तरह रहना काफी अच्छा है। साथ ही वो 24X7 डायपर पहनती है। जिसे उसका प्रेमी बदलता है। 

46

अपने दिनभर के रूटीन को बताते हुए लेक्सी ने कहा कि सुबह-सुबह उसका प्रेमी उठते ही उसका डायपर बदलता है। साथ ही उसे बोतल में भरकर दूध पिलाता है। 

56

लेक्सी के मुताबिक़ उसका पार्टनर काफी सपोर्टिव है। वो उससे डेटिंग साइट पर मिली थी। इसके बाद दोनों साथ में रहने लगे। लेकिन दोनों को इस लाइफस्टाइल से कोई दिक्कत नहीं है।  

66

लेक्सी का कहना है कि उसे अपने प्रेमी से केयर की आदत पड़ चुकी है। उसका प्रेमी बिलकुल पेरेंट्स की तरह उसका ख्याल रखता है। दोनों काफी खुश है लेकिन लोगों को ये थोड़ा अजीब लगता है। लेकिन इससे दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ता। 

Recommended Stories