कपल ने जानकारी दी कि जब से लॉकडाउन हुआ है, तबसे वो हर हफ्ते 40 हजार रुपए का राशन खरीद रहे हैं। मार्च 2020 से उनका यही खर्च बैठ रहा है। इस वजह से उन्हें अब काफी परेशानी होने लगी है। इनकम इतनी है नहीं और खर्चे कम नहीं हो रहे। मां ने बताया कि ना सिर्फ राशन पर, बल्कि दूसरी बेसिक चीजों में भी खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। सुए का कहना है कि अब स्थिति बदतर होती जा रही है।