रयान ने कहा कि वो जॉर्जिना से काफी प्यार करता है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उसे क्या कहते हैं? उसे बस इतना पता है कि वो जॉर्जिना से प्यार करता है और लोगों से उसे कोई लेना देना नहीं है। जब रयान की पत्नी जेस अपने बच्चे के आने की तैयारी कर रही थी, तब उसका पति अपनी सास के प्यार में पागल हो रहा था।