अपनी धोखबाजी की पोल खुल जाने के बाद शख्स ने इस बारे में बीवी को सफाई देनी चाहि। उसने बताय कि ये उसका नहीं, बल्कि उसके दोस्त का कमरा था, जो वहां अपनी बीवी के साथ ठहरा था। स्ट्रेटनर और कंघी उसी के थे। लेकिन महिला ने पति की बात पर विश्वास नहीं किया और उसे तलाक दे दिया।