हटके डेस्क: दूध पीने के हड्डियां मजबूत होती है। इसके अलावा दूध में कई अन्य पौषक तत्व भी पाए जाते हैं। इस वजह से बच्चों से लेकर बूढ़े तक को अपनी डायट में दूध शामिल करने की सलाह दी जाती है। भारत में गाय-भैंस के अलावा बकरियों का भी दूध पिया जाता है। गाय का दूध भारत में करीब पचास रुपए प्रति लीटर बेचा जाता है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक ऐसा जानवर भी है, जिसका दूध ढाई हजार रुपए लीटर से भी ज्यादा महंगा बिकता है। इसे बेचकर यूके का एक किसान करोड़पति बन गया है। जी हां, इस शख्स ने घोड़ी का दूध बेचकर अपना बड़ा कारोबार स्थापित कर लिया है। इससे घोड़ी का दूध खरीदने वालों की लिस्ट में कई सेलिब्रिटी भी शामिल हैं। 14 घोड़ियों से कमाई...
यूके के सॉमरसेट में रहने वाले 62 साल के फ्रैंक शेल्लार्ड Frank Shellard घोड़ी का दूध बेचकर करोड़पति बन गया है। उसके पास कुल 14 घोड़ियां हैं।
26
ब्रिटेन में अचानक घोड़ी के दूध की डिमांड बढ़ने लगी है। कस्टमर्स की बढ़ती संख्या देखकर अब शख्स अपने कारोबार को और बढ़ाने में जुट गया है।
36
फ्रैंक घोड़ी के दूध को 250 ml की बोतल में पैक करके बेचता है। इसकी कीमत 600 रुपए से ज्यादा है। फ्रैंक घोड़ी का दूध 2 हजार 628 रुपए लीटर बेचते हैं।
46
फ्रैंक के कुल डेढ़ सौ से ज्यादा कस्टमर्स हैं, जिनमें यूके के नामी-गिरामी लोग शामिल हैं। फ्रैंक ने यूके के The Times मीडिया को इंटरव्यू में बताया कि गाय का दूध सिर्फ मार्केटिंग के कारण मशहूर हुआ।
56
फ्रैंक बताते हैं कि घोड़ी के दूध में गाय के दूध से भी ज्यादा पौष्टिक गुण होते हैं। वो खुद हर दिन एक लीटर घोड़ी का दूध पीते हैं। इसकी वजह से उनकी बॉडी पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ा है।
66
घोड़ी के दूध में काफी कम फैट होता है। साथ ही ये विटामिन सी का भी काफी अच्छा सोर्स है। इसमें महिला के दूध से ही गुण होते हैं। फ्रैंक अपनी बेटी और दादी को भी घोड़ी का ही दूध पिलाते हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News