हटके डेस्क: दूध पीने के हड्डियां मजबूत होती है। इसके अलावा दूध में कई अन्य पौषक तत्व भी पाए जाते हैं। इस वजह से बच्चों से लेकर बूढ़े तक को अपनी डायट में दूध शामिल करने की सलाह दी जाती है। भारत में गाय-भैंस के अलावा बकरियों का भी दूध पिया जाता है। गाय का दूध भारत में करीब पचास रुपए प्रति लीटर बेचा जाता है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक ऐसा जानवर भी है, जिसका दूध ढाई हजार रुपए लीटर से भी ज्यादा महंगा बिकता है। इसे बेचकर यूके का एक किसान करोड़पति बन गया है। जी हां, इस शख्स ने घोड़ी का दूध बेचकर अपना बड़ा कारोबार स्थापित कर लिया है। इससे घोड़ी का दूध खरीदने वालों की लिस्ट में कई सेलिब्रिटी भी शामिल हैं। 14 घोड़ियों से कमाई...