हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना की वजह से लोगों की जिंदगी काफी प्रभावित हुई है। इस वायरस ने दुनिया को सालों पीछे धकेल दिया है। ऐसा लग रहा है कि लोगों की जिंदगी वापस 10 साल पहले चली गई है। दुनिया के लगभग हर देश की अर्थव्यवस्था पर इस वायरस की मार साफ़ देखी जा सकती है। कोरोना एक इंसान से दूसरे में फैल रहा है। ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि वो बाहर ना निकलें और अपने घरों में ही रहें। संपन्न घरों के लोगों को तो इससे कोई तकलीफ नहीं है। लेकिन जो गरीब हैं, उनकीं जान अगर कोरोना से बच भी जाए, तो भूख से उनकी मौत हो जाएगी। इस तकलीफ को देखते हुए दुनिया के एक देश की सरकार ने अहम फैसला लिया है। इस देश में अब हर कोरोना पॉजिटिव शख्स के खाते में 94 हजार रूपये ट्रांसफर किये जाएंगे ताकि वो अपना ध्यान क्वारेंटाइन होकर रख सके। भारत में इस खबर के बाद लोग मोदी सरकार से भी ऐसी ही कुछ डिमांड कर रहे हैं...