गर्मियों से पहले वायरल हुई लाल-रसीले आमों की ये तस्वीर, लेकिन जैसा दिख रहा है वैसा है नहीं...

Published : Mar 15, 2020, 11:30 AM ISTUpdated : Mar 15, 2020, 06:02 PM IST

हटके डेस्क: गर्मियों का मौसम अब बस दस्तक देने ही वाला है। फिलहाल मौसम ने करवट ली है और कई इलाकों में बारिश हो रही है। लेकिन बात अगर गर्मियों की करें तो ये सीजन खासतौर पर जिस चीज के लिए जाना जाता है, वो है रसीले आम। गर्मियों का सीजन आने से पहले ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। लेकिन तस्वीर में कुछ ऐसा भी है, जिसे गौर से देखने पर ही समझा जा सकता है। 

PREV
112
गर्मियों से पहले वायरल हुई लाल-रसीले आमों की ये तस्वीर, लेकिन जैसा दिख रहा है वैसा है नहीं...
वायरल हो रही इस तस्वीर में आपको लाल आम नजर आ रहे होंगे। लेकिन जरा ध्यान से देखिये। इस तस्वीर में आम के साथ ही कुछ और भी है।
212
इन आमों के बीच आपको एक तोता भी नजर आएगा। ये तोता इसी तस्वीर में छिपा है।
312
अगर आपको अभी तक तोता नजर नहीं आया, तो हम आपकी मदद कर देते हैं। ये तोता बिल्कुल आम के कलर कॉम्बिनेशन का है। इस कारण आसानी से नजर नहीं आ रहा।
412
सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल होती रहती है जिसकी सच्चाई एक बार में नजर नहीं आती। अब जरा इस तस्वीर को ही देख लीजिये। इसमें छिपा है एक जिराफ। क्या आपको नजर आया?
512
जंगल की इस तस्वीर में छिपा बैठा है भेड़िया। गौर से देखने पर ही आएगा नजर।
612
दलदल की इस फोटो को गौर से देखिये। छिपी बैठी दिखेगी मौत।
712
चट्टानों के बीच छिपा है अमेरिकी पिका। ये चूहे की एक प्रजाति है।
812
इस तस्वीर में छिपा है चीता। गौर से देखने पर ही आएगा नज़र।
912
हरियाली के बीच छिपकर बैठा है ब्लू क्राउंड पैरेट।
1012
इस तस्वीर में छिपी है हिरन। ढूंढ कर दिखाइए।
1112
1212
इस तस्वीर को नॉर्मल ना समझें। इसमें छिपकर बैठी है गिलहरी। गिलहरी और चट्टान का कलर इतना सिमिलर है कि गिलहरी को ढूंढना मुश्किल हो जाता है।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories