अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए मर्लिन ने बताया कि उनके कई भाइयों और बहनों का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है। जब घर में बर्थडे पार्टी होती थी, तो बाहर से मेहमानों को बुलाने की जरुरत नहीं पड़ती थी। घर के ही सदस्य अच्छी खासी भीड़ बना देते थे। हालांकि, पूरे 150 भाई-बहन पार्टी में नहीं आते थे। जिनकी उम्र बर्थडे वाले शख्स से नजदीक होती थी, वही पार्टी में आते थे।