इमाम ने कोरोना को बताया चीन पर अल्लाह का कहर, कहा- मुस्लिम औरतों का बुरका उतारा, इज्जत लूटी, अब मरो

Published : Mar 16, 2020, 12:56 PM ISTUpdated : Mar 16, 2020, 12:57 PM IST

हटके डेस्क: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने आज पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। इस बीच कनाडा के इमाम हुसैन आमेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इमाम ने कोरोना वायरस को चीन पर अल्लाह का कहर बताया। इमाम ने अपने वीडियो में कहा कि चीन ने जिस तरह से उइगर मुसलमानों को टॉर्चर किया है, उसी का नतीजा है कि चीन में लोग मर रहे हैं। अपने वीडियो में इमाम ने चीन पर कोरोना को अल्लाह का कहर बताने के पीछे कई वजहें बताई। 

PREV
110
इमाम ने कोरोना को बताया चीन पर अल्लाह का कहर, कहा- मुस्लिम औरतों का बुरका उतारा, इज्जत लूटी, अब मरो
इमाम ने कहा कई चीनी लोग कुछ भी खा लेते हैं। कोरोना की शुरुआत चमगादड़ खाने से हुई है।
210
चीन के नागरिक तो इंसान भी खा जाते हैं। भ्रूण को खाना भी चीन में प्रचलित है।
310
आगे इमाम ने कहा कि चीन के लोग लड़के चाहते हैं। ऐसे में गर्भ में पल रही लड़कियों के भ्रूण को वो खा जाते हैं।
410
चीन में लोग वो हर चीज खा लेते हैं, जो चलती है। भले ही वो नुकसानदायक हो, फायदेमंद हो या जहरीला ही क्यों न हो।
510
उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस बात का विवाद चल रहा है कि आखिर चीन में हो क्या रहा है।
610
अब सबको समझ आ गया कि चीन क्या कर रहा था मुस्लिमों के साथ। ये अल्लाह का कहर है जो चीन पर बरपा। उइगर मुस्लिमों के साथ चीन ने जो किया उसका बदला लिया गया।
710
इमाम ने कहा कि जब मुस्लिम महिला के सिर से हिजाब उतारा जा रहा था और उसकी इज्जत लूटी गई, तब चीन को डर महीन लगा।
810
लेकिन अब चीन को अल्लाह ने सबक सीखा दिया है। ये जो वायरस है वो चीनी नागरिकों को मुस्लिमों की तकलीफ दिखाने के लिए काफी है।
910
इमाम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
1010
कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया कि इमाम को इस वीडियो के बाद कोरोना वायरस हो गया। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories