चलती ट्रक से सड़क पर गिरा घास-फूस से भरा झोला, खोलते ही झट से करोड़पति बन गया शख्स

हटके डेस्क: किसकी किस्मत कब पलट जाए कोई नहीं जानता। किस्मत देखते ही देखते पलटा खा जाती है। ऐसी कई कहानियां आपको सुनने को मिलती होगी, जिसमें किस्मत का ये खेल लोगों को हैरान कर देता है। किस्मत पलटने का ऐसा ही एक मामला नॉर्दर्न आयरलैंड से सामने आया, जहां सड़क पर तेज रफ्तार से जाते एक ट्रक से काले रंग की प्लास्टिक में बंद सूखे घर-फूस से भरे कुछ बैग्स गिर गए। उसे उठाने गए शख्स को लगा कि वो सड़क से कचरा साफ़ कर रहा है। लेकिन असल में उसमें थे करोड़ों रुपए के ड्रग्स। जी हां, मार्केट में इस सूखे गांजे की कीमत 9 करोड़ 47 लाख रुपए है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन साथ ही मामला पुलिस तक भी पहुंच चुका है, जिसके बाद अब इसकी जांच शुरू हो गई है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2020 4:13 AM IST
17
चलती ट्रक से सड़क पर गिरा घास-फूस से भरा झोला, खोलते ही झट से करोड़पति बन गया शख्स

मामला 3 अक्टूबर को सामने आया जब नॉर्दर्न आयरलैंड में हाइवे पर चलती ट्रक से काले रंग के कुछ बैग्स बीच सड़क पर गिर गए। 

27

सड़क से गुजरते एक शख्स की नजर इन बैग्स पर पड़ी। उसे लगा कि कचरा यूं हाईवे पर पड़ा है, इसलिए वो उन्हें हटाने के लिए गया। 
 

37

शख्स ने देखा कि प्लास्टिक के अंदर सूखे घास जैसी चीज है। जब किनारे आकर उसने जांच की तो पाया कि वो घास नहीं, बल्कि गांजा है। 

47

जितनी मात्रा में उसे गांजा मिला था, उसकी बाजार में करीब 10 करोड़ रूपये कीमत है। लेकिन चूंकि ये ड्रग्स से जुड़ा मामला था इसलिए उसने पुलिस को इन्फॉर्म कर दिया। 
 

57

अब पुलिस जांच में जुट गई है कि वो कौन सा ट्रक था, जिससे ये माल सड़क पर गिरा था। साथ ही पुलिस हैरान है कि अगर प्लास्टिक के कुछ बैग्स गिरे हैं, तो और कितना माल ट्रक में लोड होगा।  

67

पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ के अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। 

77


पुलिस ने लोगों से ट्रक की कोई भी जानकारी देने पर इनाम मिलने की बात भी कही है। साथ ही इमरजेंसी नंबर भी जारी कर दिया गया है। इस मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos