1 किलो कचरा लाओ, भरपेट खाना खाओ ऑफर

Published : Jul 19, 2019, 02:41 PM IST

छत्तीसगढ़: सरकार ने अनोखी पहल करते हुए गार्बेज कैफे यानी कचरा कैफे खोला है। इस कैफे में प्लास्टिक चुनकर लाने पर गरीब लोगों को एक टाइम भरपेट खाना खिलाया जाएगा। इस कैफे के जरिए नगर निगम गरीब लोगों को एक किलो प्लास्टिक के बदले एक टाइम का खाना और आधा किलो प्लास्टिक लाने पर मुफ्त नाश्ता करवाएगी। इस पहल के लिए नगर निगम को बजट से 5 लाख रूपये दिए गए हैं। ये कैफे शहर के सभी प्रमुख बस स्टैंड्स पर खोले जाएंगे। लोग छत्तीसगढ़ सरकार के इस पहल की काफी तारीफ कर रहे हैं। 

PREV
13
1 किलो कचरा लाओ, भरपेट खाना खाओ ऑफर
लोग सरकार के इस अनोखे पहल की तारीफ कर रहे हैं।
23
जमा किये गए कचरे से बनाई जाएगी सड़कें
33
प्लास्टिक से बनाई गई सड़कें अलकतरा से बनी सड़कों से ज्यादा मजबूत होती हैं।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories