मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शहर के महापौर डोमेनिको वेनुटी ने बताया कि सभी इमारतें सिटी काउंसिल की हैं। ये घर शहर के पुराने हिस्से में बनाए गए हैं। यहां सड़क, बिजली, सीवेज पाइप आदि सुविधाएं है, जिससे ये घर रहने के लिए पूरी तरह से आपके लिए तैयार है।