यहां मात्र 86 रुपए में बिक रहे हैं आलीशान घर, आप भी इतनी कम कीमत में विदेश में खरीद सकते हैं प्रॉपर्टी

हटके डेस्क : घर खरीदना हर इंसान का सपना होता है, जहां वो अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी जीवन जी सकें। लेकिन महंगाई के इस जमाने में आम आदमी का घर खरीदने का सपना टूटता जा रहा है, इसलिए वह जिंदगी भर किराए के मकान में गुजार देता है। घर खरीदना मतलब अपनी पूरी जिंदगी की कमाई इसमें लगाना, लेकिन अब आपको घर खरीदने के लिए लाखों- करोड़ों रुपए खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इटली जैसे शहर में अब आप अपना आलीशान घर खरीद सकते हैं, वो भी मात्र 86 रुपए में। जी हां, हैरान मत होइए 100 रुपए से भी कम कीमत का मकान कोई भी इंसान खरीद सकता है। ये मकान इटली (Italy) के सिसली (sicily) स्थित एक टाउन में बने हुए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2020 11:07 AM
18
यहां मात्र 86 रुपए में बिक रहे हैं आलीशान घर, आप भी इतनी कम कीमत में विदेश में खरीद सकते हैं प्रॉपर्टी

फॉरेन में अपना खुद का घर होने का सपना कौन नहीं देखता? अब ये सपना सच हो सकता है। जी हां, इटली जैसे खूबसूरत शहर में अब आप अपना खुद का घर खरीद सकते हैं।

28

आप सोच रहें होंगे की इटली में घर खरीदना मतलब यूरो को इंडियन रुपए में कंवर्ट करके ये घर आपको करोड़ों रुपए का मिलेगा। तो ऐसा बिलकुल नहीं है, यह घर आपको मिलेगा मात्र 1 यूरो यानी की 86 रुपए में।

38

हैरान मत होइए यह सपना नहीं हकीकत है। दरअसल, इटली के सलेमी टाउन में 86 रुपये में घर मिलना हैरानी भरा जरूर है पर इतनी कम कीमत में घर बेचने की बड़ी वजह है यहां की जनसंख्या।

48

इटली में पिछले कुछ सालों में कई छोटे कस्बों और शहरों में जनसंख्या काफी कम हो गई है। इनमें सलेमी भी शामिल है। यही वजह है कि ऐसे कस्बों में इतनी कम कीमतों पर घर बेंचे जा रहे हैं।

58

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शहर के महापौर डोमेनिको वेनुटी ने बताया कि सभी इमारतें सिटी काउंसिल की हैं। ये घर शहर के पुराने हिस्से में बनाए गए हैं। यहां सड़क, बिजली, सीवेज पाइप आदि सुविधाएं है, जिससे ये घर रहने के लिए पूरी तरह से आपके लिए तैयार है।

68

कोरोना के कारण इटली की जो हालत हुई है वो किसी से छिपी नहीं है। हजारों-लाखों लोग यहां से पलायन कर रहे हैं। ऐसे में इन घरों को बेचना मुश्किल होता जा रहा है, इसलिए आम लोगों के लिए ये खास ऑफर निकाला गया है।

78

आप सोच रहें होंगे कि ये स्कीम शायद सिर्फ इटली के नागरिकों के लिए होगी, तो ऐसा नहीं है कोई भी इंसान यहां घर खरीद सकता है। बस उसके पास सारे कागजात होने चाहिए।
 

88

बता दें कि इससे पहले साल 2018 में इटली के ओलोलि शहर में भी घरों की कीमत महज 84 रुपये रखी गई थी। वहां भी कुछ ऐसे ही हालात थे। ओलोलि शहर में पॉपुलेशन  घटती जा रही थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos