कज़ाख़स्तान, क़तर और तुर्कमेनिस्तान
लिस्ट में इसके बाद नंबर आता है तीन एशियाई देशों का। इसमें कज़ाख़स्तान, क़तर और तुर्कमेनिस्तान शामिल हैं। इन देशों में तीस रूपये से कम कीमत में पेट्रोल मिलता है। जहां कज़ाख़स्तान में 29 रुपए 70 पैसे प्राइस है, तो क़तर में ये 29.96 पैसे है। तुर्कमेनिस्तान में 1 लीटर के बदले आपको 29 रुपये 96 पैसे चुकाने होंगे।