सोनम वांच्छूक के नाम कई तरह के इन्वायरनमेंट फ्रेंडली चीजें बनाने का रिकॉर्ड है। इसी कड़ी में उन्होंने अब देश के उन जवानों के लिए, जो एक्सट्रीम ठंड में देश की रक्षा करते हैं, एक ऐसा टेंट बनाया है, जिसके अंदर गर्मी रहेगी। ये टेंट सोलर एनर्जी का इस्तेमाल कर गर्मी पैदा करेगी। बाहर भले ही बर्फ पड़ रही हो, अंदर जवानों को गर्मी का अहसास होगा।