बीवी को दे रहा था धोखा, माफी मांगने को पति ने गुदवाया टैटू लेकिन स्पेलिंग में हुई कई गलतियां

हटके डेस्क: पति-पत्नी का रिश्ता प्यारा और विश्वास पर टिका होता है। अगर इसमें थोड़ी सी भी दरार आ जाती है, तो रिश्ते टूट जाते हैं। हालांकि,  धोखेबाजों के लिए रिश्तों की अहमियत मायने नहीं रखती। रेडिट पर एक धोखेबाज पति की फोटो वायरल हो रही है। इस धोखेबाज पति ने अपनी पत्नी को पहले किसी और महिला के साथ चीट किया लेकिन जब बीवी को पता चला तो उसने माफ़ी मांगने का जो तरीका अपनाया उसकी चर्चा हो रही है। शख्स ने अपनी बॉडी के ऊपर बहुत बड़ा टैटू बनवाया, जिसमें उसने माफ़ी मांगी। उसने टैटू में खुद को झूठा और चीटर बताया। लेकिन इस बड़े से टैटू में कुछ ऐसा भी था, जिसपर शख्स की नजर एक साल बाद पड़ी। इस टैटू में स्पेलिंग्स मिस्टेक हैं। जब लोगों ने इसपर ध्यान दिया तो सभी हैरान रह गए। देखिये पति ने माफ़ी मांगने के साथ ही कैसे अपनी बॉडी पर गुदवा दिया गलत स्पेलिंग...
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2020 5:08 AM IST
16
बीवी को दे रहा था धोखा,  माफी मांगने को पति ने गुदवाया टैटू लेकिन स्पेलिंग में हुई कई गलतियां

रेडिट पर एक शख्स की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उसकी छाती पर एक बड़ा टैटू नजर आ रहा है। इस शख्स ने अपनी पत्नी को धोखा दिया। लेकिन जब पकड़ा गया, तब उसने अनोखे तरीके से माफ़ी मांगी लेकिन उससे एक ऐसी गलती हुई, जिसपर लोगों की एक साल बाद नजर पड़ी। 

26

शख्स ने 2 जनवरी 2019 को अपनी पत्नी को दूसरी लड़की के साथ धोखा दिया। लेकिन माफ़ी मांगने के लिए उसने अपनी धोखे की बात को टैटू में लिखवाया। इसमें उसने खुद को धोखेबाज और झूठा बताया। 

36

लेकिन इस टैटू में एक नहीं बल्कि कई स्पेलिंग मिस्टेक्स हो गई। जहां उसने deceiver की स्पेलिंग गलत लिखवा दी। 

46

साथ ही उसने डिसरेस्पेक्टफुल की स्पेलिंग भी गलत लिखवा दी। ये सारी गलतियां सोशल मीडिया पर लोगों की नजरों में आ गई। जहां से ये वायरल हो गई। 
 

56

इसके बाद लोगों ने इसपर कमेंट करना शुरू कर दिया। एक शख्स ने इसे जिंदगी भर की सजा बताई। कई लोगों ने लिखा कि धोखेबाज को ऐसी सजा मिलनी ही चाहिए। 

66

खुद उस टैटू आर्टिस्ट ने, जिसने इसे एक साल पहले बनाया था कि नजर अपनी गलतियों पर इतने दिनों के बाद गई। लेकिन अब इतने दिनों के बाद इस गलती की तस्वीरें वायरल हो रही है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos