हटके डेस्क: दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है। इस वायरस से अब तक दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या 34 लाख 84 हजार पहुंच गया है। जबकि मौत का आंकड़ा 2 लाख 44 हजार के पार है। इस वायरस ने लोगों को घरों में बंद रहने को मजबूर कर दिया है। अभी तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं मिला है। लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों का खून इस वायरस को हारने में काफी कारगर साबित होता है। अभी एक इस वायरस को मात देने वालों की संख्या 13 लाख 66 हजार पार कर चुकी है। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस को लेकर कई तरह की बातें चल रही है। इस वायरस को लेकर ये बात कही जा रही है कि इसे वुहान के लैब में बनाया गया था। जबकि चीन का कहना है कि ये वायरस मीट मार्केट से इंसानों में फैला है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनके पास सबूत है कि ये वायरस चीन के लैब में बनाया गया है। अब वुहान वायरस लैब के ऑफिशियल साइट से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जिसमें साइंटिस्ट्स चमगादड़ जमा करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को अब वुहान के वायरोलॉजी लैब के ऑफिशियल साइट से हटा दिया। इन तस्वीरों से ये साफ़ पता चलता है कि चीन ने लंबी प्लानिंग के बाद इस वायरस को बनाया था।