इस पाकिस्तानी स्टूडेंट ने बनाया 200 रु. का कोरोना टेस्ट किट, 1 किट से 2 हजार लोगों का किया जा सकता है टेस्ट

हटके डेस्क: जबसे कोरोना वायरस ने दुनिया में आतंक मचाया है, तबसे हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। इस वायरस से अब तक दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या 34 लाख 84 हजार पहुंच गया है। जबकि मौत का आंकड़ा 2 लाख 44 हजार के पार है। इस वायरस ने लोगों को घरों में बंद रहने को मजबूर कर दिया है। अभी तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं मिला है। लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों का खून इस वायरस को हारने में काफी कारगर साबित होता है। अभी एक इस वायरस को मात देने वालों की संख्या 13 लाख 66 हजार पार कर चुकी है। कोरोना के कारण दुनिया के कई देशों में अलग-अलग तरह के आविष्कार किये   जा रहे हैं। सबकी  कोशिश है कि जल्द ही इस वायरस का इलाज ढूंढ लिया जाए। इस बीच हर देश महंगे मास्क और पीपीई किट की जगह सस्ते उत्पाद बनाने की कोशिश में है। हाल ही में पाकिस्तान के एक स्टूडेंट ने कोरोना टेस्टिंग किट बनाने का दावा किया। ये किट मात्र 200 रूपये में ही बता देगा कि सामने वाले को कोरोना है या नहीं। इस एक किट से दो हजार लोगों की जांच की जा सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2020 6:34 AM IST / Updated: May 03 2020, 02:29 PM IST

110
इस पाकिस्तानी स्टूडेंट ने बनाया 200 रु. का कोरोना टेस्ट किट, 1 किट से 2 हजार लोगों का किया जा सकता है टेस्ट

दुनिया सहित भारत-पाकिस्तान में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। हालांकि, इन देशों में अभी हालत अमेरिका, ब्राज़ील जैसा खौफनाक नहीं हुए हैं। फिर भी धीरे-धीरे यहां वायरस फ़ैल रहा है।  

210

पाकिस्तान में भी कई लोग कोविड 19 से जंग लड़ रहे हैं। साथ ही कुछ लोग इससे लड़ने के लिए कई नए आविष्कार भी कर रहे हैं। थोड़े समय पहले पाकिस्तान के मेहरान यूनिवर्सिटी ने महंगे N-95 मास्क की जगह सस्ते लेकिन प्रभावशाली मास्क का आविष्कार किया था। 

310

अब इस देश के ओरकजई डिस्ट्रिक्ट में रहने वाले एक स्टूडेंट ने कोविड 19 टेस्टिंग किट का निर्माण किया है। ये टेस्टिंग किट मात्र 200 रुपए में कोरोना है या नहीं, इसका रिजल्ट बता देता है। 

410

स्टूडेंट की पहचान इस्लामाबाद के क्वैड-ए-आज़म यूनिवर्सिटी के इरफ़ान हुसैन के रूप में हुई है। हुसैन अभी फार्मेसी में डॉक्टरेट कर रहा है। 

510

अपने आविष्कार के बारे में लोगों को बताते हुए हुसैन ने कहा कि ये टेस्ट किट पाकिस्तान के लिए गेम चेंजर हो सकता है। अभी देश में टेस्टिंग सुविधा काफी लिमिटेड है। साथ ही इसका दाम इतना ज्यादा है कि लोग पैसों की कमी के कारण टेस्ट नहीं करवा रहे। 

610

लेकिन हुसैन के इस  टेस्टिंग किट से मात्र 200 रूपये में ही कोरोना का टेस्ट किया जा सकेगा। साथ ही एक टेस्ट किट से 2 हजार लोगों की जांच की जा सकेगी। 

710

हुसैन ने अपने इस टेस्ट किट को अप्रूवल के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट हेल्थ में भेजा है। उम्मीद की जा रही है कि ये इस किट को अप्रूवल मिल जाएगा। 

810

हुसैन को ज्यादा सुविधाएं नहीं मिली थी। लिमिटेड रिसोर्स में ही उसने इस किट को बना लिया। अगर इस कठिन समय में ये किट अप्रूव हो जाएगा तो पाकिस्तान के लिए कोविड 19 से लड़ना काफी आसान हो जाएगा। 
 

910

इससे पहले पाकिस्तान के ग़ुलाम इशक खान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट मुहम्मद अलीम ने रिसर्च में पता किया कि कोविड 19 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये 96 प्रतिशत एक्यूरेसी से पता किया जा सकता है। 
 

1010

अब पाकिस्तान के इन होनहार स्टूडेंट्स की खोज पर मुहर लगना बाकी है। एक बार ऐसा हो जाएगा तो पाकिस्तान भी कोविड 19 से बेहतर तरीके से लड़ पाएगा।  

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos