हटके डेस्क। पहले चीन ने ही बयान दिया था कि कोरोना वायरस चीन के वुहान मार्केट से इजाद हुआ है। अब चीन अपने ही बयान से मुकर गया है। हाल ही में चीन की सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल एंड प्रवेंशन ने एक बयान दिया है जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस वुहान में इजाद नहीं हुआ है। बल्कि यह उस मार्केट में पहुंचने के बाद तेजी से फैला है। डिजीज कंट्रोल विभाग का कहना है कि वुहान के सी फूड मार्केट में बिकने वाले सभी जीवों का परीक्षण किया गया है और सभी जीवों के टेस्ट नेगेटिव आए हैं। इससे यह साबित होता है कि कोरोना वुहान में नहीं जन्मा है, हालांकि यह वुहान के मार्केट से सभी जगह फैला है।