हटके डेस्क: साल 2020 में दुनिया की नजर चीन पर सबसे ज्यादा है। दुनिया को कोरोना से तबाह कर ये देश अब नॉर्मल जिंदगी की तरफ बढ़ रहा है। जहां बाकी देशों में संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है वहीं चीन में अब बार से लेकर पब तक खुल गए हैं। दुनिया वायरस से लड़ने में व्यस्त है वहीं चीन इस साल नवंबर में अंतरिक्ष में रॉकेट भेजेगा जो वहां एस्टीरॉइड की खुदाई कर उसपर सोना-चांदी ढूंढेगा। इसके जरिये चीन स्पेस में खनन करने की टेक्नोलॉजी को टेस्ट करेगा। चीन को उम्मीद है कि अंतरिक्ष में उसे इस खनन प्रक्रिया से सोना-चांदी का भंडार मिलेगा।
चीनी कंपनी ने घोषणा की है कि वो इस साल नवंबर में ऑरिजिन स्पेस लॉन्ग मार्च राकेट लॉन्च करेगा। ये राकेट स्पेस में खनन की प्रक्रिया को टेस्ट करेगा।
28
कंपनी का नाम ओरिजिन स्पेस है। इसका ऑफिस बीजिंग में है। ये रॉकेट असल में एक प्री-क्रूसर मिशन है। इसे असल में नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑपरेट करेगा।
38
इसे नाम दिया गया है नियो 1. इसका वजन करीब 30 किलो होगा जो पृथ्वी के चारों और पांच सौ किलोमीटर की ऊंचाई पर रहेगा।
48
नियो 1 का मकसद होगा अंतरिक्ष में खनन करना। इसका मकसद स्पेसक्राफ्ट के ऑर्बिटल ऑपरेशन, छोटे स्पेस ऑब्जेक्ट पर जाना, स्पेसक्राफ्ट आइडेंटिफिकेशन और कंट्रोल को वेरिफाई करना है।
58
अगर चीन को इसमें सफलता मिली तो ये क्रन्तिकारी होगी। आज तक कोई भी देश अंतरिक्ष में खुदाई करने में सफल नहीं हो पाया है।
68
अभी तक ऐसा कोई भी देश नहीं है जो अंतरिक्ष में खुदाई नहीं कर पाया है। तरिक्ष यान परीक्षण प्रौद्योगिकियों में कुछ प्रगति कर सकता है।
78
दुनिया में कई देश अंतरिक्ष में खनन करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन किसी को इसमें सफलता नहीं मिली है। अगर ये सफल होगा तो चीन 2021 या 22 तक एक और प्रोग्राम लॉन्च करेगा।
88
बात अगर स्टडी की करें तो अंतरिक्ष में सदियों से कई एस्टेरोइड हैं जिसमें काफी सोना-चांदी या लोहा मौजूद है। रिसर्च में कहा गया है कि ऐस्टरॉइड बेल्ट में मौजूद लोहा धरती पर मौजूद लोहे से लाखों गुना ज्यादा है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News