हटके डेस्क: साल 2020 में दुनिया की नजर चीन पर सबसे ज्यादा है। दुनिया को कोरोना से तबाह कर ये देश अब नॉर्मल जिंदगी की तरफ बढ़ रहा है। जहां बाकी देशों में संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है वहीं चीन में अब बार से लेकर पब तक खुल गए हैं। दुनिया वायरस से लड़ने में व्यस्त है वहीं चीन इस साल नवंबर में अंतरिक्ष में रॉकेट भेजेगा जो वहां एस्टीरॉइड की खुदाई कर उसपर सोना-चांदी ढूंढेगा। इसके जरिये चीन स्पेस में खनन करने की टेक्नोलॉजी को टेस्ट करेगा। चीन को उम्मीद है कि अंतरिक्ष में उसे इस खनन प्रक्रिया से सोना-चांदी का भंडार मिलेगा।