हटके डेस्क: लॉकडाउन की वजह से दुनिया कई साला पीछे चली गई है। सबकुछ थम सा गया है। ऑफिस, स्कूल, कॉलेज सब बंद हो जाने की वजह से लोग अपने घरों में ही कैद हैं। बाहर जरुरी काम से निकलने की ही इजाजत है। ऐसे में कई लोगों में एक कॉमन समस्या देखने को मिल रही है। वो है वेट गेन। वजन बढ़ने की समस्या लॉकडाउन में सबसे कॉमन हो गई है। लेकिन चीन के वुहान में रहने वाले 26 साल के एक शख्स के लिए तो ये लॉकडाउन मौत ही लेकर आ गया। दरअसल, पहले से मोटापे का शिकार ये शख्स लॉकडाउन में सिर्फ खाता ही रहा। नतीजा ये हुआ कि उसने मात्र 5 महीने में सौ किलो वजन बढ़ा लिया। हालत ऐसी हो गई कि इसकी जान पर बन आई। कोरोना के डर से पहले तो शख्स अस्पताल नहीं जा रहा था। लेकिन जब उसे सीने में दर्द होने लगा तो मज़बूरी में उसे अस्पताल जाना पड़ा। उसकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है...