कोरोना फैलाकर खुश है चीन, अमेरिका में हो रही मौतों पर मनाया जश्न, कहा- बधाई हो, महामारी लंबा चले

हटके डेस्क: हर बीतते दिन के साथ दुनिया में कोरोना का कहर बढ़ते जा रहा है। लेटेस्ट अपडेट के साथ ये वायरस अभी तक 5 लाख 32 हजार से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है। साथ ही मौत का आंकड़ा भी 24 हजार पार कर चुका है। बीते 24 घंटे में इटली में संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। इस बीच चीन से अच्छी खबर सामने आई है। वहां संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आई है। लेकिन ऐसा लगता है कि दुनिया में कोरोना फैलाकर चीन काफी खुश है। डेली मेल में छपी एक खबर तो इस बात का ही इशारा कर रही है। चीन में एक रेस्त्रां ने बैनर लगाकर इस बात की ख़ुशी जाहिर की है कि अमेरिका में कोरोना कहर बरपा रहा है। साथ ही बैनर में लिखा है कि ये महामारी लंबा चले, ताकि तबाही ज्यादा हो।  
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2020 4:06 AM IST / Updated: Mar 27 2020, 03:43 PM IST

111
कोरोना फैलाकर खुश है चीन, अमेरिका में हो रही मौतों पर मनाया जश्न, कहा- बधाई हो, महामारी लंबा चले
चीन के वुहान से शुरू हुए इस जानलेवा वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। वायरस से बचाव का एकमात्र तरीका है संक्रमित व्यक्ति से दूरी।
211
कोरोना के कारण दुनिया के कई देशों को लॉकडाउन किया जा चुका है। भारत में भी लोगों से घर में रहने की अपील की गई है।
311
इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर शेयर की गई। इसमें चीन के एक रेस्त्रां के बाहर लगे बैनर की तस्वीर मौजूद थी।
411
बैनर पर अमेरिका और जापान में कोरोना फैलने पर ख़ुशी जाहिर की गई थी।
511
बैनर में लिखा था कि महामारी फैलने पर अमेरिका को बधाई, छोटे जापान में महामारी लंबा चले।
611
ये रेस्त्रां चीन के शेनयांग में है। जब सोशल मीडिया पर बैनर से हंगामा मचा तब रेस्त्रां फ्रेंचायजी के स्थानीय मालिक को सस्पेंड कर दिया गया।
711
रेस्त्रां ने अपनी सफाई में कहा कि बिना हेड ऑफिस को जानकारी दिए इस बैनर को लगाया गया था। ऐसा शायद ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए था।
811
कंपनी ने कहा कि इससे काफी नेगेटिव मैसेज गया है। इससे उन्हें दुःख है।
911
दो घंटे के बैनर हटा लिया गया था। लेकिन खबर के वायरल होने के बाद रेस्त्रां मालिक को अरेस्ट कर लिया गया।
1011
बैनर के वायरल होने के बाद लोगों ने चीन की कड़े शब्दों में निंदा की। एक यूजर ने लिखा कि दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है और चीन खुश है।
1111
वहीं चीन के सपोर्ट में आए कुछ लोगों ने इसे देश को बदनाम करने की साजिश कहा। उन्होंने लिखा कि चीन की छवि खराब करने के लिए कुछ लोग ऐसी हरकत कर रहे।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos