टिकटॉक ने ऐसे फैलाया कोरोना, 10 सेकंड के वीडियो ने बांटी मौत

Published : Mar 26, 2020, 04:27 PM ISTUpdated : Mar 27, 2020, 01:40 PM IST

अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाला एक शख्स टिकटॉक पर चल रहे एक चैलेंज में भाग लेकर कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गया। उसने टॉयलेट की सीट को चाटते हुए अपना एक वीडियो सोशल साइट पर अपलोड किया था। बता दें कि पिछले हफ्ते 22 साल की एक लड़की एवा लूसी ने फ्लाइट में उड़ान भरते हुए टॉयलेट सीट चाटते हुए टिकटॉक वीडियो बना कर इस चैलेंज की शुरुआत की थी। इसी चैलेंज में 21 साल के लार्ज ने भी हिस्सा लिया और कोरोना का शिकार बन गया। कोरोना का संक्रमण अमेरिका में काफी फैल गया है। वहां इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 55,000 से भी ज्यादा हो गई है। ऐसी हालत में लोग जब इस तरह के चैलेंज को स्वीकार कर खतरा मोल ले रहे हैं, तो इसे एक तरह का पागलपन ही कहा जा सकता है। वहीं, एक शो 'Good Morning Britain' की होस्ट पीयर्स मॉर्गन ने लार्ज के कोराना से संक्रमित होने पर इसे उसका कर्म यानी भाग्य बताया है। लार्ज नाम का यह युवक उन इन्फ्लुएंशर्स में शामिल रहा है, जो सुपर मार्केट्स में आइसक्रीम से भरे टब को चाटने का चैलेंज एक्सेप्ट करते हैं। देखें, इससे संबंधित तस्वीरें।   

PREV
110
टिकटॉक ने ऐसे फैलाया कोरोना, 10 सेकंड के वीडियो ने बांटी मौत
टॉयलेट सीट चाटते हुए टिकटॉक पर वीडियो बनाने वाला लार्ज बिली एलिस नाम की एक लड़की के साथ। यह युवक सुपरमार्केट्स में आइसक्रीम टब को चाटने के चैलेंज में भाग लेता रहा है।
210
एक टीवी शो में भाग लेता लार्ज। इसमें उसने बताया कि वह पहले आइसक्रीम टब को चाटने के चैलेंज में भाग लेता रहा है। वह माउथवॉश को मुंह में भर कर वापस उसे फिर से बोतल में उगल देता था। वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
310
अपनी शानदार कार के बोनट पर बैठा लार्ज। टिकटॉक चैलेंज के तहत टॉयलेट सीट चाटने के वक्त उसे शायद ही इस बात का एहसास था कि वह कोरोना का शिकार बन जाएगा।
410
इस तस्वीर में जहां लार्ज टॉयलेट सीट को चाटता दिख रहा है, वहीं कोरोना से संक्रमित होने के बाद हॉस्पिटल में बेड पर लेटा नजर आ रहा है।
510
अमेरिका के रहने वाले इस शख्स ने भी टिकटॉक चैलेंज में भाग लेकर टॉयलेट सीट चाटी थी। यह भी कोरोना से संक्रमित पाया गया।
610
टिकटॉक चैलेंज को एक्सेप्ट कर टॉयलेट सीट चाटने वाले इस शख्स की हालत भी खराब हो गई। हॉस्पिटल में दाखिल करवाने के बाद पता चला कि यह भी कोरोना से संक्रमित है।
710
टॉयलेट सीट चाटता हुआ लार्ज। हैरत की बात है कि ऐसा करते हुए उसे जरा भी घिन नहीं आई।
810
लार्ज बेहद रंगीन तबीयत का इंसान है। इस तस्वीर में एक तरफ जहां वह अपनी लग्जरी कार के साथ दिख रहा है, वहीं उसने विग लगाने के बाद मास्क से भी नाक-मुंह ढंक रखा है।
910
टॉयलेट सीट चाटना लार्ज को काफी महंगा पड़ा। गनीमत ये रही कि उसकी जान बच गई।
1010
टिकटॉक यूजर्स पर मानो एक तरह का पागलपन सवार हो गया है। कोरोना के खतरे को देखते हुए जहां लोग कुछ भी छूने के बाद सेनिटाइजर से हाथ साफ करते हैं, ये टॉयलेट सीट चाटने का चैलेंज दे रहे हैं।

Recommended Stories