इस किताब में खुळासा किया गया कि जुआन कार्लोस जब 20 का भी नहीं हुआ था तब 332 लड़कियों के साथ वो संबंध बना चुका था। किताब के मुताबिक, इस राजा की जिंदगी एक पोर्न स्टार से कम नहीं है। साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इस राजा के अभी तक 20 से अधिक बच्चे होंगे। जो कभी भी राजसी दौलत में हिस्सा मांग सकते हैं।