जब लौरा ने 20 नगेट्स के पैकेट में चेक किया तो उसे कुछ और मास्क नगेट्स में नजर आए। ये मास्क नगेट्स के साथ ही तेल में छाने गए थे। इसके बाद लौरा ने इसकी तस्वीर खींची और उसे मैक डी के मैनेजर के साथ शेयर की। साथ ही उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।