ल्युक ने बताया कि जब उन्हें वो बेशकीमती सिक्के मिले तो वह 4 रातों तक उसी खदान में रुककर उसकी रखवाली कर रहे थे, क्योकि पिछले 10 सालों से उनके प्रतिद्वंद्वी इन सिक्कों की तलाश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन नहीं हुआ की मुझे ये सिक्के इतनी आसानी से मिल गए।