Published : Aug 07, 2020, 12:29 PM ISTUpdated : Aug 07, 2020, 01:59 PM IST
हटके डेस्क: कहते हैं ना कि किस्मत का पहिया जब घूमता है, तो कंगाल भी मालामाल हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ इंग्लैंड के सफ़ोल्क में रहने वाले ल्युक मोहोने के साथ। ल्युक मेटल डिटेक्टर हैं। वो बीते कई सालों से कई जगह खजाने की खोज में अपना समय लगा चुके थे। लेकिन कभी भी उन्हें बड़ी सफलता नहीं मिली। लेकिन हाल ही में उनकी किस्मत ऐसी पलटी जिसकी उन्होंने उम्मीद भी नहीं की थी। 10 साल की खोज के बाद खजाना उनके हाथ लगा भी तो कहां? किसी बीहड़ पहाड़ में नहीं, बल्कि उनके घर के पास बने पब के आँगन में। ल्युक को वहां से 15-17 वीं शताब्दी के 1 हजार 78 बेशकीमती चांदी के सिक्के मिले हैं। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख पाउंड (9 करोड़ 82 लाख रुपए ) बताई जा रही है।
इंग्लैंड के इस मेटल डिटेक्टर की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है की 26 जुलाई को ल्युक अपने दोस्त के साथ लिंडसे रोज़ पब के पीछे गए थे। वहां अचानक उन्होंने अपने डिटेक्टर से कुछ ढूंढने की कोशिश की। लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये खोज उनकी किस्मत बदल देगी।
27
अचानक उनके डिटेक्टर ने वहां कुछ होने का संकेत दिया। जब उन्होंने वहां खुदाई की तो उनके आश्चर्य के ठिकाना नहीं रहा। वहां उन्हें एक पुराना घड़ा मिला, जिसमें कुछ दूर तक मिट्टी भरी थी।
37
घड़े से मिट्टी हटाते ही उनकी आंखें फटी की फ़टी रह गई। मोहोने ने बताया कि जब ब्रिटिश में सिविल वॉर चल रही थी, तब ये सिक्के यहां छिपाएं गए थे। रोज़ पब की खुदाई के दौरान जब ल्युक को वो सिक्के मिले तो वो आश्चर्यचकित रह गए।
47
.सिक्कों की खोज के बाद मोहोने ने तुरंत स्थानीय 'फ़ाइंड्स लाइजन ऑफिसर' से संपर्क किया और खजाना मिलने की जानकारी दी।
57
जब सिक्कों की जांच की गई तो वही असली के सिक्के पाए गए। वैल्यूएशन विशेषज्ञ निगेल मिल्स ने कहा कि ये सिक्के असली हैं और नीलामी में (9 करोड़ 82 लाख रुपए )कम से कम 1 लाख पाउंड की राशि प्राप्त होगी।
67
ल्युक ने बताया कि जब उन्हें वो बेशकीमती सिक्के मिले तो वह 4 रातों तक उसी खदान में रुककर उसकी रखवाली कर रहे थे, क्योकि पिछले 10 सालों से उनके प्रतिद्वंद्वी इन सिक्कों की तलाश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन नहीं हुआ की मुझे ये सिक्के इतनी आसानी से मिल गए।
77
ल्युक ने अपनी सफलता का श्रेय 'यूनिक' मेटल डिटेक्टर को दिया जिसका उपयोग करके उन्होंने वो बेशकीमती सिक्के हासिल किए। ऐसा भी कहा जाता है कि इस खजाने को कई लोग पुराने समय से ढूंढ रहे थे।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News