इस देश में खुलेआम दुकान में परोसा जा रहा है 'कोरोना', खाने के लिए लगी लोगों की भीड़, कहा- ये तो बहुत टेस्टी है

Published : May 30, 2020, 01:33 PM IST

हटके डेस्क। एक तरफ जहां कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है, वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जो इसे लेकर कई तरह के बिजनेस आइडियाज पेश कर रहे हैं। अभी हाल ही में मेक्सिको में एक रेस्तरां के मालिक ने कोरोना थीम पर बर्गर बनाया है। यह कोरोना बर्गर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। मेक्सिको के टोरेन में हॉट डॉग्स झुंकोस नाम का रेस्तरां चलाने वाले रेने साउसेडो ने कोरोना महामारी के दौरान जब यह देखा कि उनके बिजनेस में मंदी आ रही है तो वे बहुत परेशान हो गए। बिजनेस में हो रहे घाटे की वजह से उन्हें अपने एक स्टाफ को हटाना भी पड़ा था। उन्होंने 3 साल पहले ही यह रेस्तरां शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने बिजनेस में नई जान डालने के लिए इंटरनेट पर तरीके तलाशने शुरू किए। इसी बीच, उन्हें कोराना वायरस की तरह दिखने वाले बर्गर बनाने का आइडिया आया। उन्होंने इस पर काम शुरू कर दिया और बीफ, बेकन, मोजेरेला, चीज़, रेड ओनियन, पालक, टमाटर और कई तरह के सॉस से इसे तैयार किया। इस बर्गर की कीमत 4 डॉलर (करीब 302 रुपए) रखी। यह बर्गर जब रेस्तरां में  बिक्री के लिए रखा गया तो ग्राहकों ने इसे काफी पसंद किया। इससे कमाई अच्छी-खासी होने लगी। देखें, कोरोना थीम पर बने इस बर्गर की तस्वीरें।    

PREV
111
इस देश में खुलेआम दुकान में परोसा जा रहा है 'कोरोना', खाने के लिए लगी लोगों की भीड़, कहा- ये तो बहुत टेस्टी है

कोरोना बर्गर बनाने का यह आइडिया काफी सक्सेसफुल रहा। रेस्तरां के कस्टमर्स ने इस काफी पसंद किया और इसे खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी। 

211

इस बर्गर को कोरोना वायरस की डिजाइन पर तैयार किया गया। इसमें बीफ के साथ और कई चीजें मिलाई गईं और इसे एवकाडो से टॉपअप किया गया। इसे ग्रीन कलर में तैयार किया गया। 

311

कोरोना बर्गर बनाने में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसके नाम और डिजाइन से कस्टमर काफी अट्रैक्ट हो रहे हैं। 

411

कोरोना बर्गर तैयार करने में लगा रेस्तरां का एक स्टाफ। 

511

कोरोना बर्गर तैयार करने के लिए पालक और दूसरी हरी सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है। इसे कई तरह के सॉस के साथ कस्टमर्स को परोसा जाता है। 

611

ग्राहक को परोसे जाने के लिए तैयार रखा गया कोरोना बर्गर। इसकी डिजाइन में ऊपर जो स्पाइक्स निकली हैं, वे बिल्कुल कोरोना वायरस से मिलती-जुलती दिखती हैं। 

711

कोरोना बर्गर के चटपटे स्वाद की वजह से ग्राहक इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। इसका स्वाद लेने के लिए अब रेस्तरां में लोगों की भीड़ जुटने लगी है। 

811

इसे कहते हैं आइडिया। कोरोना संकट से जूझते रेस्तरां के मालिक ने कोरोना की डिजाइन पर ही बर्गर बना कर मंदी के शिकार हो रहे अपने कारोबार को बचा लिया। 

911

कोरोना के नाम पर तरह-तरह के व्यंजन बनाने के एक्सपेरिमेंट कई जगह हुए हैं। लेकिन मेक्सिको का यह बर्गर सबसे हिट रहा है।

1011

कस्टमर को परोसने के लिए कोरोना बर्गर को प्लेट में सजा कर ले जा रहा वेटर। 

1111

कोरोना वायरस की डिजाइन पर कुछ दूसरे देशों में भी बर्गर बनाए गए हैं। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories