बीमार शख्स ने पार्टी में होंठों से फैलाया कोरोना, अब भीड़ में शामिल हर लड़की की जान मुसीबत में

Published : May 31, 2020, 02:53 PM ISTUpdated : May 31, 2020, 02:54 PM IST

हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया को कई सदी पीछे पहुंचा दिया है। इस वायरस ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और अपनी जान बचाने के लिए घरों में बंद रहने को मजबूर कर दिया है। लेकिन अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो इस वायरस को हलके में ले रहे हैं। वो आज भी कोरोना को मजाक समझ जमकर पार्टी कर रहे। इस चक्कर में ना सिर्फ वो अपनी जान मुसीबत में डाल रहे, बल्कि और की भी। बीते दिनों मिसौरी में मेमोरियल डे वीकेंड पर एक पूल पार्टी का आयोजन किया गया। 2 दिन चले इस पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। अब ताजा खबर ये है कि इस पार्टी में शामिल एक शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला है। अब पार्टी में आई सैंकड़ों  लोगों की सांस अटकी है क्योंकि पार्टी में सबने जमकर शराब पी। और अब ये कहा नहीं जा सकता है कि संक्रमित व्यक्ति किसके-किसके संपर्क में आया था... 

PREV
111
बीमार शख्स ने पार्टी में होंठों से फैलाया कोरोना, अब भीड़ में शामिल हर लड़की की जान मुसीबत में

23 और 24 मई को आयोजित इस पार्टी में कई लोग शामिल हुए थे। इस पार्टी को जीरो डक्स गिवेन नाम दिया गया था। 

211

अब मिसौरी हेल्थ विभाग से जारी खबर के मुताबिक, इस पार्टी में शामिल एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 

311

बताया जा रहा है कि ये शख्स पार्टी के दौरान ही बीमार था लेकिन इसके बावजूद इसने पार्टी अटेंड की और अब सैंकड़ों की जान खतरे में डाल दी है।  

411

पार्टी का आयोजन करने वाले Backwater Jacks Bar and Grill को इसके लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। 

511

इस पार्टी में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाई गई थी। वहां लगे बोर्ड पर भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने को कहा गया था फिर भी लोगों ने भेड़-बकरियों के झुंड सी पार्टी की थी। 

611

पार्टी के दौरान दुरी तो दूर की बात है, लोग कुछ इस अंदाज में नजर आए थे।  

711

पार्टी में शराब से लेकर मौज-मस्ती के लिए पूल डांस का भी आयोजन किया गया था। 
 

811

महामारी के इस संकट की घड़ी में भी लोग इस तरह हंसते-खेलते और अपनी जान को मुसीबत में डालते नजर आए थे। 

911

वहीं जब इस पार्टी की आलोचना हुई तो फेसबुक पर वीडियो जारी करते हुए कहा गया कि इस पार्टी में कोई क्राइम नहीं हुआ। इस कारन एक्शन नहीं लिया जा सकता।  

1011

इस पार्टी में लोग एक-दूसरे के गले लगे, चूमते और एकदम चिपके नजर आए। पार्टी में मौजूद इस कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में कौन-कौन आया, ये बताया नहीं जा सकता। 

1111

लेकिन अब इसमें शामिल हर इंसान की जान सांसत में है। कोरोना को मजाक में लेना पहले ही अमरीकियों को भारी पड़ चुका है। इस कारण ही देश में एक लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories