पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के हुबेई प्रोविन्स के वुहान शहर से दिसंबर, 2019 के आखिरी हफ्ते में हुई थी। इससे चीन में कुल 81,620 लोग संक्रमित हुए और 3,332 लोगों की मौत हुई। वैसे, कुछ लोगों का मानना है कि चीन में कोरोना से ज्यादा मौतें हुई हैं। चीन ने कोराना वायरस के संकट से निपटने के लिए बहुत तेजी से काम किया और सख्त कदम उठाते हुए वुहान शहर को सबसे पहले लॉकडाउन कर दिया। चीन ने लोगों के आने-जाने पर कड़े प्रतिबंध लागू किए और सख्ती से उनका पालन करवाया। यही वजह है कि चीन के दूसरे शहरों में कोराना वायरस ज्यादा फैल नहीं सका। अब चीन में स्थिति नियंत्रित बताई जा रही है और कहा जा रहा है कि चीन ने कोरोना पर काबू पा लिया है। वुहान में लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है और लोगों की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। लेकिन हेल्थ साइंटिस्ट्स और डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण दोबारा भी हो सकता है। इसलिए फिलहाल लोगों को सावधानी बरतनी होगी।
इन्फेक्शन का दूसरा दौर शुरू न हो जाए, इसलिए वुहान में लोगों को अभी भी घरों में ही रहने को कहा जा रहा है। चीन के हेल्थ कमीशन कहा है कि कुछ लोग अभी भी टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन उनमें वायरस के एक्टिव होने के लक्षण नहीं हैं। वहीं, शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए, जिनमें 4 लोगों की मौत हो गई। ये सभी मामले वुहान के ही थे। वुहान की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख ने कहा है कि कोरोना वायरस के दोबारा उभरने की संभावना बनी रहती है, इसलिए अभी लोगों को सावधान रहने के साथ सुरक्षा उपायों को अपनाने की जरूरत है। हालांकि, वुहान में हाल के हफ्तों में प्रतिबंधों से छूट दी जा रही है, लेकिन ट्रैवल करने पर रोक 8 अप्रैल को हटाई जाएगी। गौरतलब है कि 8 अप्रैल के बाद भी वही लोग ट्रैवल कर सकेंगे, जिन्हें ग्रीन हेल्थ कोड जारी किया गया हो। देखें, तस्वीरों में वुहान शहर में फिलहाल लोगों की जिंदगी किस तरह चल रही है।