हटके डेस्क: चीन के वुहान से शुरू मौत का सामान यानी कोरोना वायरस अब दुनिया के कई देशों में फैल चुका गई। इस वायरस ने चीन में जितनी तबाही मचाई, कुछ वैसे ही हालत अब इटली में देखने को मिल रहा है। इस देश में अभी तक कोरोना वायरस से करीब 10 हजार लोगों के संक्रमित होने का अनुमान है। अभी तक इस देश में वायरस से मरने वाले लोगों का आंकड़ा साढ़े 6 सौ लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़ा अभी और ज्यादा बढ़ सकता है। कोरोना का कहर देखते हुए इस देश ने अपने कई हिस्सों को पूरी तरह बंद कर दिया है।