कोरोना के खौफ के बीच भारत में बिकने लगा अनोखा 'मीट', शाकाहारी भी चाव से खा रहे ये स्पेशल नॉन-वेज

हटके डेस्क: भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर फैला रहा है। अभी तक भारत में इसके संदिग्धों की संख्या 50 के पार हो चुकी है। पूरे देश में इसका खौफ साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। इस बीच होली भी आ गई। जहां होली पर रंगों के अलावा मीट-मुर्गे की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिलती थी, इस बार ऐसा नहीं था। कोरोना वायरस के कारण लोगों ने नॉन-वेज से तौबा कर लिया है। इसकी जगह अब मार्केट में शाकाहारी नॉन-वेज बिक रहा है। जी हां, ये शाकाहारी नॉन-वेज चिकन से भी महंगा है। हम बात कर रहे हैं कटहल की... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2020 1:33 PM IST

19
कोरोना के खौफ के बीच भारत में बिकने लगा अनोखा 'मीट', शाकाहारी भी चाव से खा रहे ये स्पेशल नॉन-वेज
भारत में कोरोना वायरस के कारण लोगों ने चिकन और मटन से दूरी बना ली है।
29
होली जैसे त्योहार में जहां मीट-मुर्गे की दुकानों में भीड़ लगी रहती थी, इस बार ज्यादातर दुकानें खाली दिखी।
39
इसके पीछे वजह बना कोरोना वायरस। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस के बारे में कहा जाता है कि ये जानवरों के मांस से ही इंसानों तक पहुंचा।
49
इस कारण भारत में लोग नॉन वेज से दूर रहने में ही भलाई समझ रहे हैं।
59
हालांकि, भारतीयों ने नॉन-वेज का ऑप्शन ढूंढ लिया है। भारत में अब चिकन और मटन की जगह लोग कटहल खरीद रहे हैं।
69
भारत में कटहल चिकन से भी महंगा बिक रहा है। जहां मार्केट में चिकन 80 रुपए किलो है, वहीं कटहल 120 रुपए बिक रहा है।
79
89
मार्केट में भी कटहल बिरयानी फेमस हो रहा है। लोग इसे बड़े चाव से खा रहे हैं।
99
मार्केट में कटहल की डिमांड बढ़ने से अब इसकी कीमतें भी आसमान छू रही है। फिर भी लोग इसे खरीद कर खा रहे हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos