तो मई तक खत्म हो जाएगा कोरोना! साइंटिस्ट्स की बातों ने जगाई दुनिया में उम्मीद

कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इससे दुनिया के 200 देश प्रभावित हैं। यूरोप में इटली, स्पेन, जर्मनी और फ्रांस के बाद इंग्लैंड में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इंग्लैंड के प्राइम मिनिस्टर और हेल्थ मिनिस्टर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इंग्लैंड में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 25,150 मामले सामने आ चुके हैं और इससे 1,789 लोगों की मौत हो गई है। इंग्लैंड में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे लंबा लॉकडाउन घोषित किया गया है। वहीं, लंदन के वैज्ञानिकों ने इस वायरस को लेकर कुछ ऐसे शोध किए हैं, जिनमें कहा गया है कि यह मई के अंत तक खत्म हो सकता है। इससे लोगों में बड़ी उम्मीद जगी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान बढ़ने के बाद कोरोना वायरस खत्म होने लगेगा। मई तक मौसम बदलेगा और वातावरण में गर्मी बढ़ेगी। वैज्ञानिकों ने अपनी स्टडी के आधार पर कहा है कि सूरज की तेज रोशनी में कोरोना वायरस जीवित नहीं रह पाता। तेज गर्मी पड़ने पर यह अपने आप खत्म होने लगता है। वैसे, वैज्ञानिकों के इस दावे पर सभी को यकीन नहीं है, क्योंकि जिन एशियाई देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ा, वहां तापमान पहले से ही ज्यादा है। लेकिन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन के  के रिसर्चर्स का मानना है कि उन्होंने 5 साल पहले ही कोरोना से मिलते-जुलते वायरस की स्टडी की थी और यह पाया था कि ऐसे वायरस ज्यादा टेम्परेचर में जीवित नहीं रह सकते। उनका मानना है कि एक-दो महीने के भीतर कोरोना का खतरा टल जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो यह वाकई बेहद राहत पहुंचाने वाली खबर है। इंग्लैंड में वैज्ञानिकों के साथ डॉक्टर, हेल्थ वर्कर और पॉलिटिशियन्स भी इस खतरे को दूर करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। देखें इंग्लैंड में कोरोना के फैलने से जुड़ी तस्वीरें।   

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2020 6:49 AM IST / Updated: Apr 01 2020, 05:27 PM IST

110
तो मई तक खत्म हो जाएगा कोरोना! साइंटिस्ट्स की बातों ने जगाई दुनिया में उम्मीद
लंदन के वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में पाया है कि जब मौसम गर्म होगा तो सूरज की तीखी किरणों से कोरोना वायरस जीवित नहीं रह पाएगा। वैज्ञानिकों ने यह उम्मीद जताई है कि मई के अंत तक कोरोना का खतरा टल सकता है।
210
ब्रिटेन में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है और पीड़ितों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके, इसकी व्यवस्था की गई है।
310
वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी यूरोप में मौसम ठंडा है। इसलिए कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, लेकिन गर्मी बढ़ते ही इसके मामलों में कमी आएगी। ज्यादा तापमान में यह वायरस जीवित नहीं रह सकता।
410
कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने के कारण ब्रिटेन में सबसे लंबा लॉकडाउन घोषित किया गया है।
510
लॉकडाउन घोषित किए जाने से पहले लंदन की एक तस्वीर। पहले जहां इस इलाके में हर मसय भारी भीड़ नजर आती थी, इक्का-दुक्का लोग मास्क लगाए दिखाई पड़ रहे हैं।
610
वायरस से बचाव के लिए हर जगह मास्क का पूरा इंतजाम किया गया है। हेल्थ वर्कर्स के लिए मास्क पहना बेहद जरूरी है।
710
कोरोना वायरस के कारण लोगों में तनाव काफी बढ़ रहा है। लंदन में टेम्स नदी के किनारे मास्क पहने खड़ी एक युवती।
810
ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन खुद अस्पतालों में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं पर नजर रख रहे थे, लेकिन वे भी कोरोना के संक्रमण के शिकार हो गए।
910
ब्रिटेन में लॉकडाउन घोषित किए जाने के पहले की एक तस्वीर। लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं।
1010
लंदन की सुनसान सड़क पर अकेली जा रही एक महिला। पहले यहां हमेशा स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों की भीड़ लगी रहती थी।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos