यहां सिर्फ 75 रुपए में खरीद सकते हैं घर, कोरोनावायरस का जरा भी नहीं है डर

हटके डेस्क। कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा दिया है। चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस महामारी ने दुनिया के ज्यादातर देशों को अपना शिकार बना लिया। जनवरी में शुरू हुई यह महामारी अभी तक काबू में नहीं आ सकी है। पूरी दुनिया में करोड़ों लोग इससे संक्रमित हुए, वहां लाखों-लाख लोगों की जान चली गई। यूरोप में इटली में कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा असर रहा। लाखों की संख्या में लोग इटली में कोरोनावायरस के शिकार हुए। अभी भी इटली के हालात अच्छे नहीं हैं, लेकिन वहां एक ऐसा गांव है जहां कोरोनावयरस का कोई असर नहीं है। हैरानी की बात तो यह है कि इस गांव में घर बहुत ही सस्ती कीमत में मिल रहे हैं। नैचुरल ब्यूटी से भरपूर और हर सुविधा से लैस इस गांव में एक घर की कीमत सिर्फ 1 डॉलर (करीब 75 रुपए) है। इस गांव का नाम है सिंक्यूफोंडी और यह साउथ इटली के कलाब्रिया में स्थित है। देखें इस गांव की तस्वीरें और जानें कि आखिर क्या वजह है कि यहां घर इतने सस्ते बिक रहे हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2020 11:16 AM IST

18
यहां सिर्फ 75 रुपए में खरीद सकते हैं घर, कोरोनावायरस का जरा भी नहीं है डर

इस गांव की मेयर मिशेला कोनिया का कहना है कि इस गांव में अभी तक कोरोनावायरस का एक भी मामला नहीं है। जहां तक सस्ती कीमत में घर बेचे जाने का सवाल है तो ऐसा जनसंख्या बढ़ाने के लिहाज से किया जा रहा है। 

28

सिंक्यूफोंडी गांव से 10 मिनट की दूरी पर समुद्र तट है। यहां अक्सर टूरिस्ट आते रहते हैं। यहां घर लेने के लिए जरूरी है कि खरीददार को घर को साफ-सुथरा रखने और उसे समय-समय पर पेंट कराते रहने का वादा करना होगा। 

38

गांव में चर्च और ऐतिहासिक इमारतें भी हैं। यहां घर की कीमत तो सिर्फ 75 रुपए होगी, लेकिन खरीददार को सालाना 280 रुपए का बीमा कराना होगा। 

48

घर खरीदने के बाद अगर तीन साल के भीतर उसकी मरम्मत और साज-सज्जा नहीं कराई गई तो 22000 डॉलर ( करीब 16,43,943 रुपए) जुर्माना के रूप में देना होगा। 

58

इस गांव के घर काफी खूबसूरत हैं। यहां के लोगों को रंगों से काफी प्यार है। इस गांव में कई जगहों पर सीढ़ियों को बहुत ही खूबसूरत रंगों से सजाया गया है। 

68

इस गांव में चारों ओर प्राकृतिक सौंदर्य फैला हुआ है। हर तरफ हरियाली नजर आती है। गांव के पास एक पहाड़ भी है। समुद्र तट यहां से काफी नजदीक है। यही वजह है कि यहां काफी टूरिस्ट आते हैं। 

78

इस गांव में एक सालाना जलसा मनाया जाता है। इस मौके पर लोग इस तरह अपने सिर पर हरी झाड़ियां लेकर गांव की गलियों से निकलते हैं।.

88

सिंक्यूफोंडी बहुत ही खूबसूरत गांव हैं। यहां के घर खूबसूरत तो हैं ही, यह एक पहाड़ी के नीचे बसा है। यहां समुद्र में छोटी नावों पर लोग सैर करने के लिए निकलते हैं। यही वजह है कि लोग इस बात को लेकर हैरत में हैं कि क्यों यहां इतनी कम कीमत में घर बेचे जा रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos