हटके डेस्क। कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा दिया है। चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस महामारी ने दुनिया के ज्यादातर देशों को अपना शिकार बना लिया। जनवरी में शुरू हुई यह महामारी अभी तक काबू में नहीं आ सकी है। पूरी दुनिया में करोड़ों लोग इससे संक्रमित हुए, वहां लाखों-लाख लोगों की जान चली गई। यूरोप में इटली में कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा असर रहा। लाखों की संख्या में लोग इटली में कोरोनावायरस के शिकार हुए। अभी भी इटली के हालात अच्छे नहीं हैं, लेकिन वहां एक ऐसा गांव है जहां कोरोनावयरस का कोई असर नहीं है। हैरानी की बात तो यह है कि इस गांव में घर बहुत ही सस्ती कीमत में मिल रहे हैं। नैचुरल ब्यूटी से भरपूर और हर सुविधा से लैस इस गांव में एक घर की कीमत सिर्फ 1 डॉलर (करीब 75 रुपए) है। इस गांव का नाम है सिंक्यूफोंडी और यह साउथ इटली के कलाब्रिया में स्थित है। देखें इस गांव की तस्वीरें और जानें कि आखिर क्या वजह है कि यहां घर इतने सस्ते बिक रहे हैं।