न्यूयॉर्क में कोरोना का दिखा सबसे खौफनाक रूप, लाशों को दफनाने के लिए कब्रिस्तानों में नहीं रह गई जगह

कोरोना से वैसे तो दुनिया के ज्यादातर देश प्रभावित हैं, लेकिन अमेरिका के न्यूयॉर्क में इसने बहुत खौफनाक रूप ले लिया है। मंगलवार तक वहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,489 हो गई है। मौतों का यह आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ा है। न्यूयॉर्क सिटी में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 76,876 हो गई है, जबकि सोमवार को यह 72,181 थी। अमेरिका में अब तक कोरोना से कुल 367,650 लोग संक्रमित हैं और करीब 11000 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। न्यूयॉर्क में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं। न्यूयॉर्क के गवर्नर ने हालात की गंभीरता के बारे में पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को आगाह किया था, लेकिन कहा जा रहा है कि उस वक्त उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब जब स्थितियां काबू से बाहर हो गई हैं तो उन्होंने इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर कोरोना के मामले में चीन केंद्रित होने का आरोप लगाया है। बहरहाल, न्यूयॉर्क में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लाशों को दफनाने के लिए कब्रिस्तानों में जगह नहीं मिल रही है। न्यूयॉर्क सिटी के मुख्य चिकित्सा परीक्षक के ऑफिस के बाहर लाशों को रखने के लिए टेंट लगाए गए हैं। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डी ब्लासियो का कहना है कि इतनी ज्यादा मौतें होने के कारण अस्थायी कब्रिस्तान बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। बता दें कि अमेरिका के बड़े शहरों में काफी संख्या में भारतीय प्रोफेशनल भी रहते हैं। उनमें से काफी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। अमेरिका के फ्लोरिडा और दूसरे राज्यों में लोग जरूरी चीजों की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं। देखें तस्वीरों में कैसे हैं हालात।   
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2020 5:33 AM IST / Updated: Apr 08 2020, 12:14 PM IST

114
न्यूयॉर्क में कोरोना का दिखा सबसे खौफनाक रूप, लाशों को दफनाने के लिए कब्रिस्तानों में नहीं रह गई जगह
कोरोना से मरने वालों को दफनाने के लिए न्यूयॉर्क के कब्रिस्तानों में जगह की कमी पड़ गई है। इसलिए वहां अस्थाई कब्रिस्तानों बनाने की व्यवस्था की जा रही है। एक हेल्थ वर्कर लाशों को रखने की व्यवस्था में लगा दिखाई पड़ रहा है। 
214
न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में एक अस्पताल में कोरोना से मर गए लोगों लाशों को रखने के इंतजाम में लगे हेल्थ वर्कर।
314
न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में कोरोना से मृत एक व्यक्ति की लाश को पर्दे की ओट में रखता हेल्थ वर्कर।
414
न्यूयॉर्क में बड़ी संख्या में कोरोना से मर रहे लोगों की लाशों को रखने के लिए एक अस्पताल के बाहर टेंट लगाए गए हैं। 
514
लाशों को कार्डबोर्ड के डब्बों में डाल कर हेल्थ वर्कर उन्हें टेंट में डाल रहे हैं। मरने वालों की संख्या इतनी ज्यादा है कि लाशों का अंतिम संस्कार करना प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गई है। 
614
न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के पास सन्नाटा छाया हुआ है। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के पहले यहां तिल रखने की भी जगह नहीं होती थी।
 
714
न्यूयॉर्क के फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट नेबरहुड में 'द चार्जिंग बुल' की स्टैचू के पास छाया सन्नाटा। इस पूरे इलाके में एक भी आदमी दिखाई नहीं पड़ रहा है। 
814
न्यूयॉर्क के मैनहट्टन के सोहो नेबरहुड में खाली पड़ी मर्शर स्ट्रीट। कोरोना वायरस फैलने के पहले यहां काफी रौनक रहा करती थी। 
914
न्यूयॉर्क सिटी में यूनाइडेट नेशन्स हेडक्वार्टर्स के आसपास सन्नाटा पसरा है। यहां यूएन के कई संगठनों के दफ्तर हैं, जहां दुनिया भर के कई देशों के लोग काम करते हैं। 
1014
न्यूयॉर्क के लिंकन सेंटर के फाउंटेन के पास एक अकेली लेडी जॉगिंग करती हुई। यह तस्वीर उस समय की है, जब कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत ही हुई थी। अब तो शायद ही यहां कोई आता हो।
1114
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद न्यूयॉर्क सिटी में खाली पड़ा ब्रुकलिन ब्रिज।
1214
कोरोना वायरस फैलने के बाद न्यूयॉर्क सिटी के 9/11 मेमोरियल को पब्लिक के लिए बंद कर दिया गया है।  
1314
कोरोना वायरस फैलने के बाद न्यूयॉर्क सिटी का सूना पड़ा फॉल्टन सबवे स्टेशन। 
1414
कोरोना वायरस फैलने के बाद न्यूयॉर्क सिटी का खाली पड़ा टाइम्स स्क्वेयर का इलाका। 
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos