कोरोना से वैसे तो दुनिया के ज्यादातर देश प्रभावित हैं, लेकिन अमेरिका के न्यूयॉर्क में इसने बहुत खौफनाक रूप ले लिया है। मंगलवार तक वहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,489 हो गई है। मौतों का यह आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ा है। न्यूयॉर्क सिटी में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 76,876 हो गई है, जबकि सोमवार को यह 72,181 थी। अमेरिका में अब तक कोरोना से कुल 367,650 लोग संक्रमित हैं और करीब 11000 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। न्यूयॉर्क में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं। न्यूयॉर्क के गवर्नर ने हालात की गंभीरता के बारे में पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को आगाह किया था, लेकिन कहा जा रहा है कि उस वक्त उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब जब स्थितियां काबू से बाहर हो गई हैं तो उन्होंने इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर कोरोना के मामले में चीन केंद्रित होने का आरोप लगाया है। बहरहाल, न्यूयॉर्क में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लाशों को दफनाने के लिए कब्रिस्तानों में जगह नहीं मिल रही है। न्यूयॉर्क सिटी के मुख्य चिकित्सा परीक्षक के ऑफिस के बाहर लाशों को रखने के लिए टेंट लगाए गए हैं। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डी ब्लासियो का कहना है कि इतनी ज्यादा मौतें होने के कारण अस्थायी कब्रिस्तान बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। बता दें कि अमेरिका के बड़े शहरों में काफी संख्या में भारतीय प्रोफेशनल भी रहते हैं। उनमें से काफी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। अमेरिका के फ्लोरिडा और दूसरे राज्यों में लोग जरूरी चीजों की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं। देखें तस्वीरों में कैसे हैं हालात।