नई दिल्ली: जबसे भारत में ट्रैफिक रूल्स चेंज हुए हैं, तबसे लोगों की जान हलकान है। जुर्माने की राशि पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ गई है। इस वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां गाड़ी की लागत से ज्यादा जुर्माना ही वसूला गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं, जहां ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भारत से भी ज्यादा जुर्माना वसूला जाता है। इस जुर्माने की राशि को अदा करने के लिए तो लोगों को बैंक से लोन तक लेना पड़ता है। आज हम आपको ऐसे ही देशों के बारे में बताने जा रहे हैं...
Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2019 12:55 PM IST / Updated: Sep 16 2019, 11:10 AM IST
अमेरिका- बिना सीट बेल्ट के पकड़े जाने पर आपको 18 हजार रुपये जुर्माना, बिना लाइसेंस के 72 हजार रुपये, बिना हेलमेट के 22 हजार रुपये फाइन भरना पड़ेगा। साथ ही ड्राइविंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करने पर आपको सात लाख 23 हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ सकता है।
भूटान- यहां बिना ट्रैफिक सिग्नल्स के भी लोग काफी समझदारी से नियमों का पालन करते हैं। अगर सड़क पर ट्रैफिक पुलिस नहीं है, तो भी लोग नियमों का पालन करते हैं।
दुबई- यहां गन्दी गाड़ी ड्राइव करने पर आपको 10 हजार का जुर्माना भरना पड़ेगा। साथ ही यहां टूटी गाड़ियों को जब्त कर स्क्रैप यार्ड में भेज दिया जाता है।
रूस- यहां गन्दी गाड़ी ड्राइव करने पर साढ़े तीन हजार रुपए का जुर्माना है। साथ ही रैश ड्राइविंग अपराध की श्रेणी में आता है। गाड़ी में बैठे हर शख्स को सीट बेल्ट लगाना जरुरी है। ड्रिंक एंड ड्राइव पर आपको 54 हजार रुपये फाइन भरना पड़ेगा। साथ ही तीन साल के लिए लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा।
सिंगापुर- बिना सीट बेल्ट के पकड़े जाने पर आपको 8 हजार रुपये जुर्माना, बिना लाइसेंस के 3 लाख रुपये, ड्रिंक एंड ड्राइव के लिए 4 लाख रुपये फाइन भरना पड़ेगा। साथ ही ड्राइविंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करने पर आपको 72 हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ सकता है।
ताइवान- ये देश भारत से काफी छोटा है, लेकिन ट्रैफिक नियमों के बारे में बात करें तो यहां भारत से भी सख्त नियम हैं। यहां नशे में गाड़ी चलाने पर 4 लाख रुपये तक का फाइन भरना पड़ जाता है।
संयुक्त अरब अमीरात- इस देश में तो ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को दर्दनाक सजा दी जाती है। उन्हें कोड़ों से पीटा जाता है।