हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का आतंक जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसे देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी और कितनी जानें इससे जाएंगी। कोरोना के कारण अभी तक दुनिया में 9 लाख 38 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं। जबकि मौत का आंकड़ा 47 हजार से अधिक हो गया है। भारत में भी इस वायरस ने तेजी से पैर पसार दिए हैं। देखते ही देखते देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हजार पार कर गया है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इस वायरस का कहर टूट रहा है। इस देश में कोरोना के मरीजों की संख्या दो हजार से अधिक है। इस मुस्लिम देश में कोरोना ईरान से आए लोगों ने फैलाया। अब मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए पहुंच रहे लोग इसे एक-दूसरे को फैला रहे हैं।