Published : Feb 17, 2020, 03:11 PM ISTUpdated : Feb 18, 2020, 01:07 PM IST
कनाडा: बड़े-बुजुर्ग हमेशा से कहते हैं कि खाना बनाने से पहले सब्जियों को अच्छे से धो लेना चाहिए। साथ ही उसे अच्छे से जांच-परख कर खरीदना चाहिए। इस सीख को ध्यान में रखते हुए कनाडा के एक कपल ने सुपरमार्केट से सब्जियां खरीदी। जब कपल ने घर आकर सब्जी बनाने के लिए सब्जी काटी, तो अंदर से कुछ ऐसा निकला, जिसे देख बीवी की चीख निकल पड़ी। वो चीखते हुए अपने पति के पास पहुंची। जब पति ने आकर कटी सब्जी को देखा, तो वो भी हैरान रह गया।