सब्जी बनाने के लिए कपल ने खरीदी शिमला मिर्च, काटते ही चीखने लगी बीवी

Published : Feb 17, 2020, 03:11 PM ISTUpdated : Feb 18, 2020, 01:07 PM IST

कनाडा: बड़े-बुजुर्ग हमेशा से कहते हैं कि खाना बनाने से पहले सब्जियों को अच्छे से धो लेना चाहिए। साथ ही उसे अच्छे से जांच-परख कर खरीदना चाहिए। इस सीख को ध्यान में रखते हुए कनाडा के एक कपल ने सुपरमार्केट से सब्जियां खरीदी। जब कपल ने घर आकर सब्जी बनाने के लिए सब्जी काटी, तो अंदर से कुछ ऐसा निकला, जिसे देख बीवी की चीख निकल पड़ी। वो चीखते हुए अपने पति के पास पहुंची। जब पति ने आकर कटी सब्जी को देखा, तो वो भी हैरान रह गया।  

PREV
19
सब्जी बनाने के लिए कपल ने खरीदी शिमला मिर्च, काटते ही चीखने लगी बीवी
क्या आप भी बाजार से सब्जी लाने से पहले उसे अच्छे से जांचते-परखते हैं? अगर हां, तो इस जांच के बाद भी सब्जी बनाने से पहले उसे अच्छे से चेक कर लें।
29
हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें हरी शिमला मिर्च में बिना किसी छेद के अंदर एक जीव मिला। जी हां, सही पढ़ा आपने।
39
ये मामला कनाडा का है। यहां रहने वाले नीकॉल और गिरार्ड को क्या पता था कि सब्जी बनाने के लिए ख़रीदे गए शिमला मिर्च के अंदर आखिर क्या है?
49
उन्होंने मार्केट से हरी शिमला मिर्च खरीदी थी। जब घर आकर नीकॉल ने सब्जी बनाने के तो उसकी चीख निकल गई।
59
दरअसल, शिमला मिर्च के अंदर जिन्दा मेढक बैठा था। उसे देखते ही नीकॉल चीख पड़ी।
69
उसकी चीख सुनकर गिरार्ड भी वहां पहुंच गया। उसने भी जब शिमला मिर्च में मेंढक को बैठे देखा तो अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाया।
79
शिमला मिर्च के ऊपर ना तो कोई छेद था ना ही वो कहीं से कटा हुआ था। फिर भी उसके अंदर जिंदा मेंढक बैठा था।
89
दोनों ने मेंढक को मिर्च के साथ ही एक जार में डाल दिया। ये मेंढक ग्रीन ट्री फ्रॉग है। उन्होंने सुपरमार्केट में इसकी कंप्लेन दर्ज करवाई है।
99
यहां से ये कंप्लेन मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर, फिशरीज एंड फूड तक गई है। वो भी अब मामले की जांच कर रहे हैं।

Recommended Stories