IIT बॉम्बे के हॉस्टल में घुस आई गाय, कमरे में चरने लगी किताबें

मुंबई: जानवरों और इंसानों के बीच काफी गहरा रिश्ता होता है। खासकर भारत में तो गाय को पूजा जाता है। ऐसे में अगर वो आईआईटी जैसे शिक्षण संस्थान में घुस जाएं, तो क्या करें? वैसे ये भी सोचने की बात है कि आईआईटी जैसे संस्थानों में कोई इन जानवरों को अंदर आते हुए देख नहीं पाता या ऐसा जानते हुए किया जाता है। पिछले कुछ समय से आईआईटी में जानवरों के घुस आने की खबरें लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला आईआईटी बॉम्बे से सामने आया है, जहां आईआईटी-बी ब्लॉक के हॉस्टल के कमरे में घुसकर गाय ने किताबें खा ली।

 

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2019 6:59 AM IST
15
IIT बॉम्बे के हॉस्टल में घुस आई गाय, कमरे में चरने लगी किताबें
15 सितंबर को एक ट्विटर यूजर ने अपने हैंडल पर एक फोटो शेयर की। इसमें हॉस्टल के कमरे में घुसी गाय दिखाई दे रही है। गाय के बगल में स्टूडेंट का लैपटॉप भी पड़ा दिखाई दे रहा है।
25
स्टूडेंट ने गाय द्वारा खाई गई किताब की भी फोटो शेयर की।
35
इसके बाद इस तस्वीर को कई लोगों ने शेयर किया। कुछ ने लिखा कि कैंपस में वैसे तो कई कुत्ते हैं, लेकिन अब गया भी कमरे में घुस सकती है।
45
वहीं एक यूजर ने कमरे में बेड पर बैठे कुत्ते की फोटो पोस्ट की।
55
बता दें कि इससे पहले आईआईटी से एक वीडियो भी सामने आया था, जहां लेक्चर के दौरान गाय ने क्लासरूम एंट्री मारी थी। एक तस्वीर में तो कैंपस में एक साथ कई गाय खड़ी नजर आई थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos