210 kg के गोरिल्ला का किया गया CT स्कैन, स्क्रीन देख दंग रह गई दुनिया

हटके डेस्क। उम्र 35 साल और वजन 210 किलोग्राम। ये किसी मनुष्य का उम्र और वजन नहीं बल्कि एक गोरिल्ला का है। जिसके नाक में पॉलिप्स(गठिया) विकसित हो रहे हैं। ये गोरिल्ला दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग चिड़ियाघर में रहता है। जहां गोरिल्ला को हेलीकॉप्टर से प्रिटोरिया के ओन्डर्स्टेपोर्ट वेटनरी एकेडमिक हॉस्पिटल लाया गया। 210 किलोग्राम के इस गोरिल्ला को सीटी स्कैन के लिए इस हॉस्पिटल में लाया गया। क्यों कि अन्य किसी अस्पताल में इतना वजह उठाने वाली मशीन मौजूद नहीं थी। जानिए क्या है पूरा मामला।

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2020 1:19 PM IST / Updated: Jun 09 2020, 10:55 AM IST

18
210 kg के गोरिल्ला का किया गया CT स्कैन, स्क्रीन देख दंग रह गई दुनिया

मकोको की नाक में पॉलीप्स निकल रहे है। जिसकी वजह से उसे काफी दिक्कत हो रही थी। मकोको को जू में ही कई तरह के ट्रीटमेंट दिए गए लेकिन कोई उपचार काम नहीं आया।

28


पॉलीप्स का मतलब होता है नाम में मांस बढ़ना। जिसको सिर्फ सीटी स्कैन की तहत ही देखा जा सकता था। 35 साल के गोरिल्ला को हेलीकॉप्टर के जरिए 40 मील दूर एक अस्पताल में लाया गया।
 

38

दरअसल मकोको नाम के इस गोरिल्ला को मई महीने से ही नाक में परेशानी हो रही थी। जू के कर्मचारियों ने मकोको का इलाज भी कराया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा।

48

मकोको को सही ईलाज देने के लिए टीम ने मकोको के कई टेस्ट भी कराए। जिसमें पता चला कि नाक के अंदर पनप रहे पॉलीप्स की वजह से गोरिल्ला की तबियत खराब हो रही है।

58

ये पॉलिप्स कितना बड़ा है इसके लिए जरूरी था सीटी स्कैन। जिसके बाद मकोको को सीटी स्कैन के लिए लेकर आया गया। 

68

सीटी स्कैन एक मात्र जरिए है ये देखने का कि शरीर के अंदर जो घाव है वो कितना बड़ा है। 
 

78

मकोको का वजह 210 किलो है। ऐसे में इतना वजह उठाने वाली सीटी स्कैन मशीन की जरूरत थी। जो ओन्डर्स्टेपोर्ट वेटनरी एकेडमिक हॉस्पिटल में ही उपलब्ध थी। 

88

आपको बता दें कि 9 जुलाई को मकोको का 35 वां जन्मदिन है। जू के कर्मचारी मकोको की बहुत देखभाल करते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos