इस कारण अब मर्द उन्हें P-shot प्रोसीजर के लिए आगे आ रहे हैं। इसमें मर्दों के प्राइवेट पार्ट में एक इंजेक्शन लगाया जाता है। माना जाता है कि इस इंक्जेक्शन से उनके बॉडी में प्लाज्मा और नए ब्लड सेल्स बनते हैं। जिसकी वजह से मर्दों के परफॉरमेंस में सुधार आता है।