हटके डेस्क: पूरी दुनिया कोरोना के खौफ और कहर का मार झेल रही है। इस वायरस ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि लोग अपने ही घरों में कैद हो गए हैं। दुनिया में अभी तक इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या साढ़े 6 लाख पार कर चुकी है तो वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 31 हजार पहुंच गया है। चूंकि, वायरस का कोई वैक्सीन अभी तक नहीं बना है, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग ही वायरस से बचाव का एकमात्र तरीका है। कोरोना के कारण दुनिया के कई देशों को लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में घरों में बंद लोगों के लिए समय काटना मुश्किल होता जा रहा है। अपना मन बहलाने के लिए ही लोग डेटिंग ऐप का रूख कर रहे हैं। यही कारण है कि बीते कुछ हफ़्तों में डेटिंग ऐप पर लोगों की सक्रियता में इजाफा देखा जा रहा है।