कोरोना बियर पीते ही हो जाएगा वायरस! ठप हुआ शराब का कारोबार

Published : Mar 29, 2020, 12:27 PM ISTUpdated : Mar 29, 2020, 12:36 PM IST

कोरोना के बढ़ते खतरे के कारण ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इससे लोग अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हो गए हैं। इंग्लैंड में भी यही हाल है। इससे मार्केट पर बहुत बुरा असर पड़ा है। लोग सिर्फ जरूरी चीजों की खरीददारी के लिए ही निकलते हैं। पहले लोग जिन चीजों की ज्यादा खरीददारी करते थे, अब वे सिर्फ उन चीजों को ही खरीद रहे हैं, जो बेहद जरूरी हैं। चावल, पास्ता, टॉयलेट पेपर्स जैसी चीजों की खरीददारी बढ़ गई है। वहीं, स्प्राउट्स, पाइनएप्पल पिज्जा और दूसरी कुछ चीजों की मांग में भारी कमी आई है। कोरोना बियर का तो लोगों ने एक तरह से बायकॉट ही कर दिया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनसे पता चलता है कि कोरोना के चलते पैदा हुए संकट के दौरान लोग क्या खरीदना जरूरी समझ रहे हैं। देखें इससे संबंधित तस्वीरें।  

PREV
19
कोरोना बियर पीते ही हो जाएगा वायरस! ठप हुआ शराब का कारोबार
इंग्लैंड के शहरों में कोरोना बियर की बिक्री एकदम नहीं हो रही है। लगता है, लोगों में कोरोना के खौफ की वजह से लोगों ने इसका इस्तेमाल बंद कर दिया है।
29
सुपर मार्केट्स में जरूरी चीजों की ज्यादा खरीददारी से उनकी कमी हो गई है। लॉकडाउन के कारण लोग ज्यादा से ज्यादा खाने-पीने की चीजें खरीद कर जमा कर रहे हैं।
39
स्टोर्स में जहां कुछ चीजों की कमी हो गई है, वहीं कुछ सामानों की बिक्री एकदम नहीं हो पा रही है।
49
जरूरी चीजों की भारी मात्रा में खरीददारी के कारण स्टोर्स के रैक खाली दिखाई पड़ते हैं।
59
एक स्टोर में खाली पड़े रैक। ज्यादा खरीदादरी की वजह से जरूरी सामानों की किल्लत हो गई है।
69
जहां राइस और दूसरी चीजों की कमी हो गई है, वहीं पिज्जा लोग नहीं खरीद रहे हैं।
79
आइसक्रीम की बिक्री में भी गिरावट आई है। लोग अभी सिर्फ उन्हीं चीजों को खरीद रहे हैं, जिनके बिना काम नहीं चल सकता।
89
कुछ सामानों की ज्यादा बिक्री होने और कुछ की एकदम नहीं होने से स्टोर्स के मालिकों को घाटे का सामना करना पड़ रहा है।
99
एक स्टोर में आइसक्रीम के पैकेट से भरा रैक। इनकी बिक्री में काफी कमी आई है। कोरोना से जहां लोगों की परेशानी बढ़ी है, वहीं व्यापारियों को भी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories