हटके डेस्क: साल 2020 जाने अभी और कौन-कौन से दिन दिखाने वाला है। एक परेशानी खत्म नहीं होती कि दूसरी सामने आ जाती है। अभी दुनिया कोरोना से जंग लड़ ही रही थी कि एक के बाद एक कई और वायरस ने दुनिया पर अटैक कर दिया। ताजा खबर ये है कि अब मुर्गियों से इंसानों में एक अन्य किस्म का वायरस फ़ैल रहा है। वैज्ञानिकों ने इस वायरस की पहचान H7N7 avian influenza virus से की है। इस वायरस ने अभी ऑस्ट्रेलिया में भारी तबाही मचा रखी है। कहा जा रहा है कि यहां ये तेजी से इंसानों में फ़ैल रहा है। इस वजह से वायरस पर लगाम लगाने के लिए पॉल्ट्री फर्म्स को बंद कर दिया गया है।
कोरोना संकट के बीच अब ऑस्ट्रेलिया में एक और वायरस ने आतंक मचाना शुरू किया है। यहां अंडों के फार्म में मुर्गियों में कोरोना के बीच दूसरा वायरस भी फैलने लगा है।
28
मेलबर्न से सौ किलोमीटर दूर लेथब्रिज में मुर्गियों के पॉल्ट्री में सैंकड़ों मुर्गियां H7N7 avian influenza virus से ग्रस्त पाई गई।
38
इस फर्म को 31 जुलाई को सील कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद देखते ही देखते इस वायरस ने फर्म में एक साथ कई मुर्गियां वायरस से पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद अब इन मुर्गियों को मारने का फैसला लिया गया है।
48
मुर्गियों में इस वायरस के फैलने के कारण फर्म से सप्लाई होने वाले चिकन और अंडों पर रोक लगाई दी गई। साथ ही पूरी प्रॉपर्टी को क्वारेंटाइन कर दिया गया।
58
विक्टोरिया हेल्थ ऑफिसर्स ने बताया कि अगर इस मूवमेंट पर कंट्रोल नहीं पाया गया, तो इंसानों को और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
68
अभी पॉल्ट्री फर्म ने संक्रमित मुर्गियों को बाकि की मुर्गियों से अलग कर दिया है। साथ ही विक्टोरिया के चीफ वेटरनरी ऑफिसर ने कि लोगों को कुछ समय के लिए नॉन-वेज नहीं चाहिए।
78
हालांकि, अभी तक इंसानों में इस वायरस के मामले काफी कम देखने को मिले हैं। इसके बावजूद संक्रमित मरीज को सर्दी-खांसी, शरीर में दर्द जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
88
सरकार ने लोगों से इसे लेकर तुरंत संपर्क करने को कहा हैं। अगर इस वायरस के कोई भी लक्षण नजर आएं, तो तुरंत जानकारी देते ही मदद पहुंचाई जाएगी। इसका वादा किया गया है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News