17 जुलाई 2000: अलायंस एयर का एक बोइंग 737-200 पटना में लैंडिग के दौरान हवाई अड्डे से दो किलोमीटर दूर एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 52 में 45 यात्रियों और छह विमानकर्मियों की मौत हो गई थी। जबकि प्लेन गिरने से ज़मीन पर पांच लोगों की मौत हुई थी।