10 साल बाद फिर लौटा विमान हादसों का खतरनाक दौर, एक के बाद एक हादसे में मारे गए थे हजारों लोग

हटके डेस्क: केरल के कोझिकोड में बड़ा विमान हादसा हुआ। एयर इंडिया की फ्लाइट जो दुबई से यात्रियों को लेकर आ रही थी, वो रनवे पर फिसल गई। कहा जा रहा है कि विमान में 6 क्रू मेम्बर्स के साथ कुल 191 यात्री सवार थे। इस हादसे में पायलट की जान चली गई है। साथ ही कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। साल 2020 में कई विमान हादसे हुए हैं। इसमें इसी साल पाकिस्तान में एक रेसिडेंशियल एरिया में हुआ विमान हादसा भी शामिल है। आपको बता दें कि अगर विमान हादसों का दौर देखें तो आज से 10 साल पहले भी कई विमान हादसों में हजारों लोग मारे गए थे। इसमें 10 साल पहले मेंगलुरु में हुआ विमान हादसा भी शामिल है। आज हम आपको 10 साल पहले हुए कुछ बड़े विमान हादसों के बारे में बताने जा रहे हैं... 

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2020 4:34 PM IST

16
10 साल बाद फिर लौटा विमान हादसों का खतरनाक दौर, एक के बाद एक हादसे में मारे गए थे हजारों लोग

25 जनवरी, 2010 : साल 2010  में विमान हादसे की शुरुआत बेरुत से हुई थी। यहां से उड़ने के कुछ ही देर बाद इथियोपिया एयरलाइंस पैसेंजर जेट समुद्र में गिरा था। 

26

10 अप्रैल, 2010 : इस हादसे में 90 लोग मारे गए थे। इसमें पोलिस राष्ट्रपति लेव कोजेंस्की को लेकर जा रहा टुपोलेव 154 विमान रूसी एयरपोर्ट स्मोलेंस्क पर हादसे का शिकार हो गया था। 

36

12 मई, 2010 : इस हादसे में 100 लोगों की मौत हुई थी। हादसा तब हुआ जब अफ्रीकिया एयरवेज की एयरबस 330 लीबिया के त्रिपोली एयरपोर्ट के करीब उतर रही थी। 

46

22 मई, 2010 : इस हादसे में 158 लोगों की मौत हुई थी। ये भी एयर इंडिया के विमान में हुई थी। एयर इंडिया का एक्सप्रेस बोइंग 737 मंगलूर एयरपोर्ट पर रनवे से फिसल कर खाई में गिरा गया था। 

56

28 जुलाई, 2010 : इस हादसे में 152 लोग की मौत हुई। पाकिस्तानी विमान एयरब्लू की घरेलू फ्लाइट इस्लामाबाद में उतरते समय पहाड़ियों से टकरा गई थी। 

66

05 नवंबर, 2010 : इस हादसे में 68 लोग मारे गए थे। ये हादसा एयरो कैरिबियन पैसेंजर टर्बोप्राप विमान में हुआ था जब मध्य क्यूबा की पहाड़ियों से विमान टकरा गया था। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos